संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। वितीय वर्ष 2021-22 में लक्ष्य के अनुरूप बिधुत विपत्र वसूली को लेकर गुरुवार को पीएसएस कोल्लूआ में एक कार्यक्रम का आयोजन कर बिधुत कर्मियों को सम्मानित किया गया। एसडीओ धीरज सती ने बताया कि गत फरवरी -मार्च महीने में बकाया बिजली बिल की वसूली को लेकर व्यापक स्तर पर अभियान चलाया गया। नतीजतन बिधुत कर्मियों की सक्रियता और कर्तव्य के प्रति लगनशीलता की वजह से लक्ष्य को प्राप्त कर लिया गया। जिसके उपलक्ष्य में सभी संबंधित कर्मियों को बैग और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।साथ ही निर्वाध बिधुत आपूर्ति को सुचारू करने के लिये सभी कर्मियों को हमेशा तत्पर रहने का अनुरोध किया गया। मौके पर एसडीओ धीरज सती, बनियापुर जेई पवन कुमार,नगरा जेई ओबेदुल्ला,लहलादपुर जेई राजा कुमार, आरआरएफ सुमित कुमार सिंह, दीपक कुमार शर्मा, अजय कुमार, संजय सिंह, लाइनमैन अरुण कुमार, प्रमोद कुमार, शैलेश कुमार, योगेंद्र प्रसाद, बहादुर राम, दीपक कुमार सहित दर्जनों बिधुत कर्मी उपस्थित थे।
फ़ोटो( कर्मियों को सम्मानित करते बिधुत अधिकारी)।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा