राष्ट्रनायक न्यूज।
दरियापुर (सारण)। प्रखंड क्षेत्र के टरवां मंगल पाल गांव स्थित दुर्गा मंदिर स्थान के निकट आयोजित अखंड अष्टयाम को लेकर बुधवार को कलश यात्रा निकाली गई. हाथी घोड़ा और बैंड बाजे के साथ निकली कलश यात्रा में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस बीच सैकड़ों की संख्या में कन्याओं और पुरुष श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा में हिस्सा लिया. कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के जयकारे से माहौल भक्तिमय भक्तिमय हो उठा। जानकारी के अनुसार कलश यात्रा अष्टयाम यज्ञ स्थल से निकलकर मगरपाल चौक खुशहालपुर चौक होते हुए गंडक नदी के तट पर पहुंची जहां आचार्य अनीलेश्वर जी महाराज के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश में जल भरने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जल भरने की प्रक्रिया विधान पूर्वक संपन्न होने के बाद कलश यात्रा करीब आधा दर्जन गांव से होते हुए वापस टरवां मंगरपाल अष्टयाम यज्ञ स्थल पहुंची, जहां साधु- संतों के मंत्रोच्चारण के बाद चौबीस कुंडीय अखंड अष्टयाम प्रारंभ हुआ। इस मौके पर आचार्य अनीलेश्वर जी महाराज, भगवान साह, अशोक साह, अवधेश साह, सुधीर साह, शिक्षक चंदेश्वर प्रसाद गुप्ता, उपेंद्र कुमार साह, हरेंद्र साह, मोती साह, नगीना साह, अरविंद साह, मुकेश साह, गोपाल साह, विराट, राजवीर, रोहित सहित सैकड़ों श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा