राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। प्रखंड नगरा अंतर्गत खैरा पंचायत के दलित बस्ती में डॉ. भीम राव अम्बेडकर की जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा अनुसूचित जाति/ जनजाति के उत्थान के लिए किये गए विकास कार्यों की चर्चा की गईं। जद(यू.) अतिपिछड़ा के प्रदेश सोनू आलम ने बताया कि नीतीश कुमार जी के बिहार में पंचायती राज व्यवस्था में दिए गए आरक्षण से आज हजारों की संख्या में जिला परिषद अध्यक्ष, प्रखंड प्रमुख, मुखिया, सरपंच एवं वार्ड सदस्य बने। प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद शहाबुद्दीन ने कहा कि दलित वर्ग नीतीश काल में सामाजिक, राजनैतिक, शैक्षणिक एवं आर्थिक रूप से काफी मजबूत और सशक्त हुए हैं। छात्र-छात्राओं को यूपीएससी और बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा पास करने पर आगे की तैयारी करने हेतु क्रमशः 1 लाख और 50 हज़ार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। मौके पर तकनीकी प्रकोष्ठ अध्यक्ष रवि प्रकाश, मीडिया संयोजक वसीम अकरम, मोतीचंद राम, राजनारायण दास, अमरनाथ प्रसाद, सोनू कुमार राम, कन्हैया राम, राजू राम, विनोद राम, जितेंद्र कुमार, चांदमुनी देवी, ज्ञानती देवी, देवंती कुंवर, लालपरी देवी, शीला देवी के साथ दर्जनों आम लोग मौजूद रहें।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण