मढ़ौरा। इस्लामिया उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज, ओल्हनपुर प्रांगण में प्राचार्य राजेश्वर राय की अध्यक्षता में विद्यालय शिक्षकों और छात्र-छात्राओं के द्वारा भारतीय संविधान के रचयिता भारत रत्न बाबा भीमराव अंबेडकर की 131 वीं जयंती पर उनके तैलचित्र पर पुष्प माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया। इस अवसर पर स्थानीय मुखिया शोहराब अली ने बताया कि बाबा साहब के आदर्शों पर चलकर ही वास्तविक जीवन और समाज में प्रगति और शांति पाई जा सकती है। इस मौके पर विद्यालय शिक्षा-प्रेमी बाहजाद खां ने कहा कि बाबा साहेब के जीवन से आज के युवाओं को प्रेरणा लेने की जरूरत है। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शमसाद आलम, पवन कुमार भक्त, मो. मंसुर आलम , अरूण पराशर , सुधीर मिश्रा,रौशन कुमार, रोहित कुमार झा, पप्पू कुमार, शैलेन्द्र कुमार दास , तौहीद आलम ने अपने-अपने विचार से बाबा साहेब से जीवनी , कार्य, उपलब्धि सहित उनके संपूर्ण जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। ममता कुमारी,साक्षी कुमारी , तरन्नुम जहां,दीपक कुमार,परवेज आलम , अशरफ़ कुरैशी, अशोक कुमार जैसे अनेकों छात्र-छात्राओं ने भी सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर सैकड़ों छात्र -छात्राओं के साथ अनेकों ग्रामीण भी मौजूद थे। मंच का संचालन विद्यालय के +2, शिक्षक डा. रजनीश कुमार ने किया ।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि