अमनौर(सारण)। प्रखंड के अमनौर में भारत रत्न बाबा साहब बीआर अंबेडकर की जयंती धुमधाम से मनाया गया। इसके डॉ. आंबेडकर के तैलचित पर पुष्पांजलि कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय ने किया। सामाजिक कार्यकर्ता अर्जुन राम व अमरेंद्र बैठा ने एसडीओ व एएसडीएम को बाबा साहब के तैल चित्र संविधान के किताब एक कलम देकर समानित किया। कार्यक्रम में दौरान शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को एसडीएम ने सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मढौरा एसडीएम योगेंद्र कुमार ने कहा कि बाबा साहब एक महान पुरुष थे। भारत रत्न के साथ बोधिसत्व नारी मुक्तिदाता, शोषितों के भाग्य विधाता, ज्ञान के प्रतीक थे। इनका सपना था भारत जाति मुक्त हो, औधोगिक राष्ट्र बने, सदैव लोकतांत्रिक बना रहे, दुर्भाग्य है लोग बाबा साहब को एक दलित नेता के रूप में जानते है। बाबा साहब बचपन से ही जाति प्रथा का खुलकर विरोध किया था। एएसडीएम नलिन प्रताप राणा ने कहा कि बाबा साहब जातिवाद से मुक्त आर्थिक दृष्टि से सुदृढ़ भारत का सपना देखा था।आज के दिन संकल्प लेने का दिन है, उनके मार्ग का अनुशरण करने का और संविधान का पालन करने व इसकी रक्षा करने का। इस मौके पर मुखिया सत्येंद्र राम, मुखिया प्रतिनिधि दिलीप साह, कोरेया मुखिया प्रतिनिधि नागेश्वर चौहान, बीडीसी प्रतिनिधि विकाश कुमार समाजसेवी पंकज यादव, बीडीसी लाल मोहन राम, नगरजीत कुमार, पिन्टू राम, समेत हजारों अंबेडकर अनुयायी उपस्थित थे।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि