गड़खा। प्रखंड के पिरौना पंचायत के अंतर्गत बरबकपुर गाँव में अम्बेडकर चौक पर बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। जिसमे बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह वरीय जदयू मुनेश्वर चौधरी मौजूद रहें। इस मौके पर पूर्व मंत्री श्री चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहां की भारतीय संविधान के जनक बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के नक्से कदम पर चलकर समाज मे सुधार लाया जा सकता हैं। कहा कि जिस तरह बाबा साहब एक कमजोर परिवार से आकर पढ़ाई के माध्यम से समाज को एक नया आयाम दिया, उसी तरह हमारे समाज के बच्चे पढ़ लिख कर और उनके बताए हुए रास्ते पर चल कर अपने परिवार और समाज को एक नया आयाम दे सकते हैं। उन्होंने कहा की समाज में दहेज प्रथा, शराब बंदी को बिना मूर्त रूप दिए हुए अच्छे समाज की कल्पना नहीं कि जा सकती हैं। आजकल बाबा साहेब को लोग अनेक जातियों में बांटने की कोशिश कर रहें हैं जो कि बाबा साहब को जाति में बांटना बैमानी होगी। क्योंकि बाबा साहब एक जाति के नहीं एक विचारधारा हैं, जिसको किसी जाति के बंधन में बंधा नहीं जा सकता। इस कार्यक्रम में मुखिया मुखलाल महतो, ताराचन्द दास, अर्जुन प्रसाद,अखिलेश्वर पाठक,गजेन्द्र मांझी,इम्तियाज, जय कुमार राय,सुरेश राम,रामबचन साह, साहेब राय,लोकनाथ जी,रामनाथ पासवान, रंजन सिंह,रणधीर सिंह, कमलदेव सिंह,दीपक मांझी, दीपक राय, जितेंद्र भगत, उमा राय, सत्येंद्र कुमार, सीकेन्द्र मांझी, जिला परिषद सदस्य योग्रन्द्र राम,सोनू ,बाला, गोबिंद, प्रशांत, धीरज, जैकी,उपेन्द्र समेत दर्जनो लोग उपस्थित थे।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि