पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। सारण पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शुक्रवार मशरक थानाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में थाना परिसर के सामने सड़क पर बाइक चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान दर्जनों बाइक पकड़े गए। इन वाहनों के चालक न तो हेलमेट पहने थे और ना ही ड्राइविंग लाइसेंस व गाड़ी के कागजात साथ में थी। इससे इन वाहनों को थाने में जब्त कर लिया गया। थाना प्रभारी राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एसपी सारण के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इन वाहनों के मालिक को मोटर व्हीकल एक्ट के तहत हर्जाना देकर गाड़ी को छुड़ाना होगा। उन्होंने लोगों से कहा कि कोई भी व्यक्ति बिना हेलमेट के बाइक ना चलाएं, इसे कानून की रक्षा के साथ-साथ अपनी भी सुरक्षा कवच है। चेकिंग अभियान में जमादार ओम प्रकाश यादव, देवनन्दन राम और महिला पुरुष सशस्त्र बल मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा