नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। आगामी 23 अप्रैल को बाबू वीर कुँअर सिंह की जयंती कार्यक्रम आरा के जगदीश पुर में आयोजित होने वाला है। जिसमें बिहार के बिभिन्न जिलों से लाखों लोग वहां के लिए कूच करेंगे,अमनौर के कार्यकर्ताओं से उन्होंने अपील किया तथा संभावना जताया कि छपरा के दस बिधान सभा से 20 हजार से अधिक की संख्या में कार्यकर्ता भाग लेंगे, उस दिन एक लाख लोगों द्वारा हाथों में तिरंगा झंडा लेकर मार्च कर एक इतिहास बनायेगे।उक्त बातें बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू ने शुक्रवार को सांसद रूढ़ी के आवासीय परिसर में प्रेष वार्ता में कही।उन्होंने कहा कि बाबू वीर कुँअर सिंह एक महान स्वतन्त्रता सेनानी थे। जिन्होंने अपना पूरा जीवन देश के प्रति समर्पित कर दिया।उनके 75वी जयंती पर देश के गृहमंत्री अमित शाह जी सम्मलित होंगे। नव निर्वाचित पूर्व भाजपा के एमएलसी सच्चितनन्द राय जदयू नेता ललन सिंह से मुलाकात कर रहे है, यहा भाजपा के खुले तौर पर विरोध कर रहे है इस बात पर उन्होंने कहा कि वे भाजपा से निष्कासित किये जा चुके है, उनके विरोध से कुछ होने वाला नहीं है। एमएलसी से सरकार गिरता बनता नही है। इस मौके पर बिधायक कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मंटू सिंह, मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह, ई सत्येंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, बिनोद सम्राट सिंह, बबलू सिंह,समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा