राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। ओपी थाना क्षेत्र के रसुलपुर में बीती रात्रि में अनियंत्रित ट्रैक्टर के टक्कर से सेवानिवृत्त शिक्षक की मौत हो गई तथा एक उनके पुत्र घायल हो गए। उक्त गांव के मृतक 70 वर्षीय अवध कुमार सिंह व घायल रजनीश कुमार सिंह बताए जाते हैं। चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया था। स्थानीय लोगो ने चालक को पहचान कर लिया और पुलिस ने ट्रैक्टर व चालक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बारे में बताया जाता है कि उक्त सेवानिवृत्त शिक्षक छपरा में रहते हैं और बेटी की शादी 29 अप्रैल को छेका व 2 मई को बारात है। जिसको लेकर गांव के घर को रंगवाने आए थे और अपने पुत्र के साथ शाम को स्कूटी से छपरा जा रहा थे, तभी पीछे से आ रही अनियंत्रित ट्रैक्टर ने टक्कर मार दिया। घायलों को गांव के लोग इलाज के लिए छपरा ले जा रहे थे तभी सेवानिवृत्त शिक्षक का रास्ते मे ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने स्थानीय पुलीस ने दलबल के साथ पहुँच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वही गुरुवार की दोपहर शव पहुचते ही परिजनों में रोरोकर बुराहाल हो गया है। इस सबंध में ओपीध्यक्ष सुनील प्रसाद ने बताया कि चालक को गिरफ्तार कर भेज दिया गया और आगे की करवाई किया जा रहा है।
पुत्र के फर्द बयान सड़क सड़क दुर्घटना के मामले में प्राथमिकी दर्ज
ओपी थाना क्षेत्र के रससुलपुर में सेवानिवृत्त शिक्षक अपने पुत्र के साथ छपरा जा रहे थे, तभी पीछे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे उनकी मौत हो गए और पुत्र भी घायल हो गया। उक्त मृतक कटेशर गांव के अवध कुमार सिंह बताए जाते हैं तथा घायल रजनीश कुमार सिंह के फर्द बयान पर ट्रैक्टर चालक रसुलपुर निवासी कन्हैया प्रसाद के पुत्र स्वामीनाथ कुमार सिंह को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया। बताते चले कि घर मे शादी के तैयारी के लिए गांव आए थे और शाम को छपरा जाने के क्रम में अनियंत्रित ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे उनकी मौत हो गई। इस सबंध में ओपीध्यक्ष सुनील प्रसाद ने बताया कि घायल के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर चालक को जेल भेज दिया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा