- अगले साल से तीन दिवसीय होगा मढ़ौरा महोत्सव का आयोजन: महाराजगंज सांसद
राष्ट्रनायक न्यूज।
मढ़ौरा (सारण )। गुरुवार को स्थानीय उच्च विद्यालय मढ़ौरा के परिसर मे अनुमंडल स्थापना दिवस पखवाड़ा का समापन समापन समारोह बाबा साहब डा भीम राव अम्बेदकर की 131 वीं जयंती के अवसर पर पर सम्पन्न हुआ । इस समापन समारोह के साथ ही प्रथम मढ़ौरा महोत्सव का आगाज भी हुआ । महाराजगंज के भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने अपने संबोधन के दौरान की इसकी घोषणा। मालूम हो कि अनुमंडल स्थापना पखवाड़ा के समापन समारोह शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल एवं विशिष्ट अतिथि तरैया विधायक जनक सिंह और अमनौर विधायक कृष्ण कुमार मन्टु के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन से हुआ। इस अवसर पर अपने स्वागत संबोधन मे अनुमंडल पदाधिकारी योगेंद्र कुमार ने कहा कि अनुमंडल स्थापना के पखवाड़े तक चले विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा स्कूली बच्चों के लिए विभिन्न आयामों मे प्रतियोगिता करा कर उन्हें एक मंच देने का प्रयास किया गया है जिसमें एक हद तक सफलता मिली है। यह प्रयास एक नजीर के रूप मे सब के सामने आया है। उन्होने आशा व्यक्त किया कि भविष्य मे योजनाबद्ध तरीके से ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके पूर्व अनुमंडल प्रशासन के डीएसपी इंद्रजित बैठा, अवर अनुमंडल पदाधिकारी नलिन प्रताप राणा, डीसीएलआर रविशंकर शर्मा, लॉक सूचना पदाधिकारी तेजनारायण राय के द्वारा आगत अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया गया।
अपने संबोधन मे मुख्य अतिथि श्री सीग्रीवाल ने कहा कि अनुमंडल स्थापना के अवसर पर इस तरह के कार्यक्रमों को प्रारंभ कर एसडीओ योगेंद्र कुमार ने एक रोल माडल की भूमिका अदा किया है। उन्होने मढ़ौरा के गौरव शाली इतिहास की चर्चा करते हुये कहा कि जहां की सांस्कृतिक धरती इतनी उर्वर रही है उस धरती पर एक महोत्सव का प्रारंभ होना चाहिए। 2023 से एक तीन दिवसीय सरकारी कार्यक्रम मढ़ौरा महोत्सव के नम से शुरू की जाय जिसमें बिहार सरकार से सहयोग लिया जाएगा। समापन समारोह को तरैया विधायक जनक सिंह और अमनौर विधायक कृष्ण कुमार मन्टु ने भी संबोधित करते एसडीओ योगेंद्र कुमार की सराहना किया। स्थापना पखवाड़े मे चले विभिन्न प्रतियोगिताओं मे विजेता और उपविजेता टीमों के साथ सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के सफल संयोजन के लिए शिक्षक प्रमोद सिंह, पत्रकार सच्चिदानंद ओझा, संजीव कुमार के साथ ही अन्य विभिन्न कला प्रेमियों को सम्मानित किया गया जिसमें इप्टा के भूपेश भीम, बलबीर सिंह, अवधेश वर्मा, विक्रम राज के साथ अन्य लोग भी शामिल रहे। धन्यवाद ज्ञापन लोकसूचना पदाधिकारी तेजणारायण राय ने किया ।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा