- बीडीओ और नाजिर के आपसी मतभेद के कारण कार्यालय में प्रतिदिन एक कन्टेनर आने वाला पानी हुआ बंद
राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। मौसम के बदले मिजाज ने बैशाख महीने की शुरुआत में ही जेठ की दोपहरी का एहसास दिला रहा है। वहीं चिलचिलाती धूप से जहां लोगों के साथ मवेशी भी पानी के लिए तरपते नजर आ रहे है। चलने वाली लू के थपेड़ों से काम करने वाले कर्मचारियों से लेकर दैनिक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले लोगों की दिनचर्या पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा। इस मौसम में आप कल्पना कर सकते है कि यदि आप प्यासे हो और आपके अपने ही घर में पिने का पानी नसीब ना हो इसके लिए आपको दूर जाकर पानी लाना पड़े। जी हां हम बात कर रहे है इसी प्रकार के एक सरकारी कार्यालय का जहां एक ओर जिला प्रशासन प्रखण्ड स्तर पर पंचायतों में बंद पड़े खराब चापाकल का सर्वे का काम करवा कर उन सबका जिर्नोद्धार का काम करवा रही है। जहां प्रखण्ड कार्यालय अन्य पंचायतों को नल का जल योजना पर मुहर लगा कर राशि आवंटित करने वाला कार्यालय आज खुद ही नलजल योजना से बंचित हो गया है। जिससे प्रखण्ड कार्यालय और अंचल कार्यालय के कर्मचारियों के साथ कार्यालय में काम कराने के उद्देश्य से आने वाले लाभार्थी भी पानी के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हो रहे है। जानकारों की माने तो नगरा प्रखण्ड कार्यालय से लेकर अंचल कार्यालय के कर्मीयों के साथ आम लोगों के लिए मात्र एक ही चापाकल था जो बिगत कई दिनों से बंद पड़ा है। बात करे इसके आस- पास स्वच्छता का तो चापाकल के पास आप एक मीनट के लिए खड़े भी नहीं हो सकते क्योंकि वहां पर यूरिन की बदबु आपको वहीं खड़ा नहीं होन देगी। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पहले प्रखण्ड कार्यालय में प्रतिदिन लगभग एक कन्टेनर पानी अपने कर्मचारियों के प्यास बुझाने के लिए आता था पर बीगत कुछ दिनों से बीडिओं और नाजिर के आपसी मतभेद के कारण कार्यालय में प्रतिदिन आने वाला एक कन्टेनर पानी भी बंद करवा दिया गया है जिससे हालात का आलम यह हो गया है कि इस कार्यालय में काम करने के लिए आने वाले कर्मचारी अपने साथ घर से ही पानी ले कर आने को मजबूर हो गये है और यदि कोई दूसरा कर्मचारी उनसे पानी की मांग कर देता भी है तो वो अपना पानी वाला जार कही छुपा देते है ताकि उनको पानी खत्म होने के बाद दूर नहीं जाना पड़े।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा