संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। बिगत दो दशक से ज्यादा समय से थाने में जब्त वाहनों की नीलामी नहीं होने से जहाँ एक ओर दर्जनों वाहन सड़ने के कगार पर है। वहीं सरकारी खजाने को भी लाखो रूपए राजस्व की क्षति हो रही है। बताया जाता है की, जब्त वाहन के स्वामी अगर छः महीने के अंदर आवश्यक कागजात प्रस्तूत कर देते है तो,न्यायालय के आदेश के आलोक में वाहन को मुक्त किया जा सकता है या फिर कोर्ट के आदेश पर नीलामी की प्रक्रिया के तहत जब्त वाहनों की नीलामी होती है, जिससे प्राप्त राशि को कोषागार में जमा कराया जाता है, जिससे राजस्व में बृद्धि होती है। इधर सैकड़ो की संख्या में जप्त दो पहिया वाहन और कई चार पहिया वाहन देख- रेख के अभाव में थाना परिसर में कई वर्षो से पड़े- पड़े सड़ गये, तो कुछ सड़ने के कगार पर पहुँच गये है, मगर अब तक बिभागिये स्तर पर कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया। जो लोगो के लिये कौतूहल का विषय बना है। बताया जाता है कि शराब तस्करी के मामलों में जब्त वाहनों की नीलामी के लिये गत वर्ष निविदा निकली गई थी। मगर वाहनों की कीमत अधिक तय किये जाने को लेकर लोगों ने रुचि नही दिखाई।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम