संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। पैगम्बरपुर चौबाह बाबा के प्रांगण में नवनिर्मित हनुमान मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा से पूर्व शुक्रवार को ग्रामीणों के सहयोग से अखंड अष्टयाम का आयोजन किया गया।अष्टयाम से पहले यज्ञ समिति द्वारा भब्य जलभरी जुलूस भी निकाली गई। जलभरी पैगम्बरपुर पोखरा स्थित जलाशय से बैदिक मंत्रोच्चार के बीच आचार्यों की देखरेख में संपन्न की गई। जलभरी कार्यक्रम में एक हजार से अधिक महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया। जहाँ जय श्री राम के नारे से पूरा वातावरण गुंजायमान रहा।इस दौरान अलग-अलग परिधान में शामिल श्रद्धालुभक्त, बैंडबाजे एवं विभिन्न रंगों के ध्वज आकर्षण के केंद्र रहे। समिति सदस्यों ने बताया कि शनिवार को मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।जिसकी सारी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। मौके पर स्थानीय सरपंच मुन्ना साहू, शत्रुघ्न प्रसाद,मनोज रस्तोगी,मंजयलाल कुशवाहा, अखिलेश रस्तोगी सहित सभी सदस्य यज्ञ स्थल पर सक्रियता से जुटे है। इधर अखंड अष्टयाम सह हरिनाम संकीर्तन की धुन से यज्ञ स्थल सहित आसपास का क्षेत्र भक्तिमय बना हुआ है। बताया जाता है कि चौबाह बाबा का स्थान दो सौ वर्षो से भी अधिक पुराना है। जहाँ स्थानीय लोग काफी आस्था और विश्वास के साथ दर्शन के लिये पहुँचते है।

फ़ोटो (जलभरी में शामिल भक्तगण)।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम