संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। मौसम के बदले मिजाज ने बैशाख महीने की शुरुआत में ही जेठ की दोपहरी का एहसास करा दिया है। सुबह होते ही चिलचिलाती धूप से जहां लोग-बाग बेचैन ट्हो जा रहे हैं, वही लू के थपेड़ों से दिनचर्या पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। इस दौरान तापमान में बृद्धि होने एवं गर्म हवा चलने से लोगों का हाल बेहाल दिख रहा है। अप्रैल के दूसरे सप्ताह से ही गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाना आरंभ कर दिया है। सूरज की किरणों के धरती पर आते ही तीखी धूप से तन-मन तप जा रहा है। वही ज्यों ज्यों दिन चढ़ता जा रहा है तपिश में वृद्धि होती जा रही है। दोपहर होने तक स्थिति यह हो रही है कि लोग बाग घरों से निकलने में कतराने लगे है। वही देर रात तक गर्मी का अहसास बरकरार रह रहा है। इधर तपती गर्मी के बीच लोड शेडिंग एवं अन्य तकनीकी कारणों से घंटो बिजली का गुल होना कोढ़ में खाज का काम कर रही है। बाहर लू के थपेड़े और घर में उमस भरी गर्मी से आमजन बिलबिला रहे हैं।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम