- तैयारी में जुटा विभाग • जिले में किसानों ने की है एक लाख हेक्टेयर में गेहूं की खेती
- निबंधित किसानों से 20 अप्रैल से 31 मई तक होगी गेहूं की खरीदारी
छपरा(सारण)। जिले में गेहूं की कटनी शुरू हो गई है। इसको ध्यान में रखते हुए जिला सहकारिता विभाग ने गेहूं की खरीदारी को लेकर जिले के 318 प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति यानि पैक्स एवं व्यापार मंडल तैयारी में जुट जाने का निर्देश दिया है। इसको लेकर सहकारिता विभाग ने जिला सहकारिता कार्यालय को 48 हजार मीट्रिक टन गेहूं खरीदारी करने लक्ष्य निर्धारित किया है। संभावना जतायी जा रही है कि 20 अप्रैल से गेहूं की खरीदारी शुरू करने के लिए निर्धारित किया गया है। जानकारी के अनुसार जिला सहकारिता विभाग से निबंधित किसानों से ही धान की खरीदारी की जाएगी। जिसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन नहीं कराने वाले किसान गेहूं नहीं बेच सकते है। गेहूं की खरीदारी को लेकर खाद्य एव उपभोक्ता संरक्षण विभाग के पत्रांक 1730 दिनांक 11 अप्रैल 2022 के आलोक में जिलाधिकारी को पत्र भेजकर किसानों से गेहूं की खरीदारी करने को लेकर आवश्यक निर्देश दिया गया है। हालांकि जिला सहकारिता विभाग की माने तो गेहूं खरीदारी करने को लेकर तैयारी कर लेने का निर्देश प्राप्त हुआ है। गेहूं खरीदारी को लेकर विभाग ने 48 हजार एमटी गेहूं खरीदारी करने लक्ष्य निर्धारित किया है। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार में अधिक से अधिक गेहूं की खरीदारी की जाएगी। इसको लेकर जिले के सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया है।
2015 रु. प्रति क्विंटल की दर से होगी खरीदारी
किसानों से गेहूं की खरीदारी के लिए सहकारिता विभाग ने करीब 2015 रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य निर्धारित किया है। इसी मूल्य पर जिले के किसानों से गेहूं की खरीदारी की जाएगी। पिछले वर्ष कि तुलना में विभाग ने इस बार गेहू के समर्थन मूल्य में वृद्धि किया है। विभाग के निर्देश के आलोक में गेहूं अभिप्राप्ति की जाएगी।
एक लाख हेक्टेयर में हुई है गेहूं की खेती, क्रॉप कटिंग में जुटा कृषि विभाग
जिला कृषि विभाग द्वारा इस बार रवी फसल के दौरान करीब एक लाख हेक्टेयर भूमि में गेहूं की खेती कराया गया है। गेहूं की फसल पूरी तरह तैयार हो चुका है। जिससे जिले के कई प्रखंडों में किसानों ने धड़ल्ले से गेहूं की कटनी शुरू कर दिया है। इस बार अनुमान लगाया जा रहा है कि पिछले वर्ष की तुलना में गेहूं की पैदावार अच्छी हुई है। इस बावत जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि जिले के विभिन्न प्रखंडों में गेहूं की कटनी व दौनी शुरू हो गया है। गेहूं की पैदावार को मापने के लिए सभी प्रखंडों के कृषि पदाधिकारी को क्रॉप कटिंग कराने का निर्देश दे दिया गया है।
संख्यिकी विभाग के अधिकारी करेंगे गेहूं की उपज का आंकलन
जिले में गेहूं की फसल उपज के आंकलन को लेकर कृषि विभाग अपने स्तर से तैयारी शुरू कर दी है। पैदावार के आकलन के लिए जिले के सभी प्रखंड के सांख्यिकी पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। गेहूं की फसल की क्रॉप कटिंग करने के लिए रेंडम के अनुसार खेतों का चयन किया जा रहा है। चयनित खेतों में ही क्रॉप कटिंग कराया जाएगा ताकि गेहूं का प्रति हेक्टर पैदावार का सही-सही आकलन किया जा सके। शादी करब कटिंग कराने के लिए प्रखंड स्तर पर पदाधिकारियों का रोस्टर तैयार किया जाएगा बताया जा रहा है कि क्राॅप कटिंग की शुरुआत जिलाधिकारी राजेश मीणा करेंगे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन