पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक प्रखंड क्षेत्र के बहरौली नवसृजित प्राथमिक विद्यालय शिवनगर का औचक निरीक्षण शनिवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी के द्वारा किया गया। निरीक्षण के समय प्रधानाध्यापक हरेंद्र कुमार सिंह, शिक्षक ओमप्रकाश सिंह, शिक्षक रामा शंकर सहनी, शिक्षिका स्वाति सिंह विद्यालय के क्लास रूम में मौजूद पाई गई। बच्चे अपने क्लास रूम में शांति व्यवस्था के साथ पढ़ते नजर आए। शिक्षा पदाधिकारी प्रत्येक क्लास रूम में जाकर बच्चों से बातचीत की, इस क्रम में एमडीएम के तहत मिलने वाले भोजन के विषय में जानकारी प्राप्त किया गया । मीनू के अनुसार शनिवार के दिन विद्यालय के बच्चों के द्वारा खिचड़ी एवं आलू का चोखा खाने की बाद बताई गई। शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा विद्यालय का पंजीयन रजिस्टर एवं वर्ग हाजिरी रजिस्टर को जांच किया गया।शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी ने बताया कि जांच के क्रम में हर बिंदुओं पर विद्यालय सही पाया गया। बहुत ही व्यवस्थित तरीके से शिक्षक अपने क्लास वर्ग के अनुसार बच्चों को पढ़ाते नजर आए। विद्यालय में पढ़ने वाले सभी छात्र छात्राएं पढ़ाई से संतुष्ट पाए गए। आप सभी छात्र-छात्राएं विद्यालय में प्रतिदिन पहुंच कर अच्छे तरीके से पढ़ाई को पूर्ण करें। साथ ही साथ शिक्षकों से भी कहा गया कि सेशन को ध्यान में रखते हुए सही तरीके से पाठ को बच्चों को पढ़ाते रहीऐ। विद्यालय के प्रधानाचार्य के द्वारा नल जल योजना के तहत बच्चों को पानी नहीं मिलने की बात बताई गई। शिक्षा पदाधिकारी ने कहां कि इस बात को नल जल विभाग को सूचित कर दुरुस्त कराया जाएगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा