राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। प्रखंड के ताजपुर उच्च विद्यालय खेल के मैदान में एक दिवसीय महिला फुटबॉल का फाइनल मैच आयोजित किया गया। रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी मैरवा तथा मदर टेरेसा महिला फुटबॉल क्लब हुसैनगंज के बीच खेला गया। मैच की शुरूआत दोनो ही टीम के खिलाड़ियों के आक्रामक खेल से हुआ। हालांकि पहले हाफ खेल में किसी टीम के द्वारा बढ़त नहीं बनाया गया। सेकेंड हाफ के बाद मैरवा की टीम ने गोल मारकर 1-0 से टीम को बढ़त दिला दी। खेल समाप्त होने तक मैरवा 1-0 से सिवान पर बढ़त बना रखी थी। दूसरे हॉफ में पटना के खिलाड़ियों ने गोल करने के कई प्रयास किए लेकिन इसमें वे लोग सफल नहीं हो सके। बढ़त के साथ अंत तक मैरवा की टीम विजेता बनी रही। परिणामस्वरूप इस टीम को विजेता घोषित किया गया। विजेता टीम को मुख्य अतिथि लोटजपा युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश यादव तथा उप विजेता टीम को पूर्व मंत्री गौतम सिंह ने कप प्रदान किया। कार्यक्रम में विजय सिंह, राम कृष्ण सिंह, ताजपुर पैक्स अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, प्रो बिंदु सिंह, धर्मेंद्र सिंह समाज, निरंजन सिंह, मरेंद्र सिंह , विजय मिश्रा, राजू गुप्ता, सुमन प्रसाद, अरुण सिंह, संत सिंह ,बिजेंद्र तिवारी तथा गायक रत्नेश रत्न सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। आयोजक मुरारी सिंह ने अतिथियों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया तथा मंच संचालन उपेंद्र तिवारी ने किया।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन