राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा/सारण (प्रो अजीत कुमार सिंह)। जिले के एकमा नगर पंचायत बाजार में स्थित विज़ार्ड टेक कंप्यूटर एकेडमी के परिसर में रविवार को एक दिवसीय कैरियर गाइडेंस प्रोग्राम सह छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमे सारण जिले के 300 से अधिक इंटरमीडिएट पास छात्र-छात्राओ ने भाग लिया। प्रोग्राम में इंटरमीडिएट पास छात्र छात्राओं को टेक्निकल कोर्स में नामांकन के लिए मार्गदर्शन दिया गया। साथ ही बिहार सरकार द्वारा चलाये जा रहे सात निश्चय योजना के तहत स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, कुशल युवा कार्यकम तथा स्वयं सहायता भत्ता के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गयी। संस्था के निदेशक ओम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि टेक्निकल कोर्स में नामांकन कराने पर बिहार सरकार द्वारा चार लाख रुपये ऋण के रूप में दिया जाता है। ताकि आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं की पढ़ाई में कोई बाधा नहीं आये। इस मौके पर चार दर्जन छात्रों को स्कॉलरशिप के तहत लगभग पांच लाख रुपये का चेक दिया गया, जो संबंधित कोर्स में नामांकन कराने पर उनके फीस से डिस्काउंट किया जाएगा। इस दौरान अंगवस्त्र से मुख्य व विशिष्ट अतिथि सहित शिक्षकों व मीडिया कर्मियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ पंकज श्रीवास्तव, डॉ एस के उपाध्याय, ओम प्रकाश उज्जैन, अवधेश कुमार, महेश कुमार, सचिन कुमार, अनिल कुमार, रॉकी सिंह, बांकेश कुमार सिंह, यूको बैंक के एकमा शाखा के प्रबंधक प्रेम रंजन, भंवर कुमार, विनीत कुमार, केके सिंह सेंगर, जयप्रकाश गुप्ता, मोतीचंद प्रसाद, अमित कुमार सिंह, सुनील पंडित, विजय कुमार सिंह, अजित कुमार यादव, प्रिंस कुमार, संदीप कुमार, मनीष कुमार, आदि अन्य लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा