राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखंड अंतर्गत नवसृजित प्राथमिक विद्यालय अनुसूचित जाति टोला बहरौली श्रीनगर का औचक निरीक्षण प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी के द्वारा किया गया। निरीक्षण के समय प्रधानाध्यापक हरेंद्र कुमार सिंह, शिक्षक ओमप्रकाश सिंह, शिक्षक रामा शंकर सहनी, शिक्षिका स्वाति सिंह विद्यालय के क्लास रूम में मौजूद पाई गई। बच्चे अपने क्लास रूम में शांति व्यवस्था के साथ पढ़ते नजर आए। शिक्षा पदाधिकारी प्रत्येक क्लास रूम में जाकर बच्चों से बातचीत की, इस क्रम में एमडीएम के तहत मिलने वाले भोजन के विषय में जानकारी प्राप्त किया गया। मीनू के अनुसार शनिवार के दिन विद्यालय के बच्चों के द्वारा खिचड़ी एवं आलू का चोखा खाने की बाद बताई गई। औचक निरीक्षण में विद्यालय के शिक्षक बहुत ही अच्छे तरीके से सहूलियत के साथ बच्चों को पढ़ाते नजर आएं। बच्चे भी ध्यान पूर्वक पढ़ाई गई बात को समझ एवं लिख रहे थे। शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा भी वर्ग के अनुसार पाठ्यक्रम के आधार पर कुछ बातों की जानकारी दी गई। एवं छात्रों से कुछ सवाल भी किया गया। शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा विद्यालय का पंजीयन रजिस्टर एवं वर्ग हाजिरी रजिस्टर को जांच किया गया। जांच के समय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक भी मौजूद थे। शिक्षा पदाधिकारी डॉक्टर वीणा कुमारी ने बताया कि जांच के क्रम में हर बिंदुओं पर विद्यालय सही पाया गया। बहुत ही व्यवस्थित तरीके से शिक्षक अपने क्लास वर्ग के अनुसार बच्चों को पढ़ाते नजर आए। विद्यालय में पढ़ने वाले सभी छात्र छात्राएं पढ़ाई से संतुष्ट पाए गए। औचक निरीक्षण में आज से पहले पढ़ाई जाने वाली होमवर्क को जांच किया गया जिसमें जांच संतोषजनक पाया गया। शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा विद्यालय के बच्चों को स्कूल ड्रेस में प्रतिदिन विद्यालय में आने को कहा गया। साथ ही साथ यह भी कहां गया कि कोविड-19 के प्रकोप के कारण पढ़ाई लिखाई काफी पिछड़ गया है। इसलिए आप सभी छात्र-छात्राएं विद्यालय में प्रतिदिन पहुंच कर अच्छे तरीके से पढ़ाई को पूर्ण करें। साथ ही साथ शिक्षकों से भी कहा गया कि सेशन को ध्यान में रखते हुए सही तरीके से पाठ को बच्चों को पढ़ाते रहीऐ । विद्यालय के प्रधानाचार्य के द्वारा नल जल योजना के तहत बच्चों को पानी नहीं मिलने की बात बताई गई। शिक्षा पदाधिकारी ने कहां कि इस बात को नल जल विभाग को सूचित कर दुरुस्त कराया जाएगा। औचक निरीक्षक का समय विद्यालय के रसोईया रामा शंकर ओझा, सुनील दत्त ओझा उपस्थित रहे।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव