राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा/सरण (मनीन्द्र नाथ सिंह मुन्ना)। दरियापुर प्रखण्ड के हरदिया चंवर के मठिया मठककरा सरैया, सरणारायन, मं हमानपुरा, टारवा, मंगरपाल, दर्बेषा आदि कई गांवों में शनिवार को भीषण आग लगने से फसलों को काफी नुकसान हुआ है। इससे संबंधित सूचना सांसद राजीव प्रताप रूडी को मिलते ही सारण जिला अधिकारी, सोनपुर एसडीओ और दरियापुर अंचल अधिकारी से और दरियापुर रेल पहिया कारखाना के अधिकारी से बात कर दमकल और सोनपुर, नयागांव से भी दमकल मंगाया गया। श्री रुडी जी के निर्देश पर सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह घटना स्थल पर पहुंच कर अधिकारी से बात कर अभिलंब और दमकल माँगवाने के लिए लगे हुए हैं,औऱ पूर्व प्रदेश कार्य समिति सदस्य राकेश सिंह ने खुद भी दमकल कर्मियों के साथ आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन फिर भी काबू नहीं पाया जा सका,और रुडी जी भी अपने स्तर से लगे हुए हैं और अधिकारी बात कर रहे हैं,7 दमकल आने के बाद भी जब आग पर काबू नहीं पाया गया तो फिर रुडी जी ने डीएम से बात कर हाजीपुर और पटना से भी 3 दमकल मंगवाये, आग ने इतना भयानक रूप धारण कर लिया है कि अभी तक उस काबू नहीं पाया जा सका है और प्रशाशन से भी अभी तक काबू नहीं हो पाया है सभी लोग लगे हुए हैं, आग लगभग 13,14 किलोमीटर तक लंबा बढ़ गया,आग लगने से कई गांव के किसानों को भारी नुकसान हुआ है, जिसमें 1500 एकड़ से भी ज्यादा का फसल नुकसान हुआ है। इस मौके पर पूर्व प्रदेश कार्य समिति सदस्य राकेश सिंह, रामयण सिंह, टुनटुन सिंह, संजीत सिंह, मोनू सिंह, रंजय, रंजीत साह, अरविंद सिंह सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी