संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। शौच करने गए युवक ने सोमवार की अहले सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।घटना बनियापुर थाना क्षेत्र के बाजार भिठ्ठी की बताई जाती है। मृतक सुरेन्द्र महतों का 20 वर्षीय पुत्र अंगद कुमार बताया जाता है। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि अंगद अहले सुबह शौच करने की बात कह घर से गया था। जब वह दो घंटे बाद भी घर नही लौटा तो परिवार के लोगो ने उसकी खोजबीन शुरू की।खोजबीन के क्रम में परिजनों ने देखा कि घर से लगभग चार सौ मीटर की दूरी पर युवक एक गछवानी में सिरीश के पेड़ पर गले मे रस्सी का फंदा डाल मृत अवस्था मे लटका हुआ है।स्थानीय लोगों द्वारा मामले की सूचना बनियापुर थाने को दी गई।जिसके बाद थानाध्यक्ष अमितेश,एसआई आजाद ख़ाँ, एएसआई विजय कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच मामले की जांच में जुट गए। इस दौरान घटना की सूचना पर सैकड़ो लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। पुछताक्ष के उपरांत पुलिस की देखरेख में युवक के शव को नीचे उतारा गया एवं आवश्यक कारवाई पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया गया। मृत युवक के चाचा नागेन्द्र महतों के बयान पर बनियापुर थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है। जिसमें मृत युवक को मानसिक रूप से असंतुलित बताया गया है। इधर युवक की मौत से परिवार के लोगों में मायूसी छाई हुई है। वही परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी