छपरा(सारण)। जिले में भीषण गर्मी से आम आवाम के साथ-साथ पशु पक्षी भी परेशान है। इसके अलावा गर्मी से किसानों को भी काफी नुकसान होने की संभावना है। गर्मी अत्यधिक पढ़ने से दुधारू मवेशियों के साथ पोल्ट्री फार्म में भी इसका असर देखा जा रहा है। दुधारू मवेशियों में दूध की कम मात्रा देखी जा रही है। इससे किसानों को आर्थिक क्षति हो रहा है, इस संबंध में कृषि विज्ञान केंद्र की माने तो गर्मी में किस तरीके से मवेशियों के खानपान के साथ-साथ उसे बेहतर अनुकूलित वातावरण में रखे। जिससे दुधारू मवेशियों पर असर नहीं पड़े। वहीं दूसरी ओर प्रचंड गर्मी से मुर्गी पालन भी काफी परेशानियों में दिख रहे हैं। प्रचंड गर्मी से पोल्ट्री फॉर्म में भी मुर्गी को काफी दिक्कत हो रही है। इससे मुर्गी की मरने की भी आशंका जताई जा रही है। गड़खा के मवेशी पालक रामबाबू राय बताया कि मेरी गाय दोनों समय मिला कर 8 लीटर दूध देती थी। लेकिन अब 6 से करीब 5 लीटर पर आकर रुक गई है। हम लोग को लगा कि तबीयत खराब हो गया है। जिसके वजह से दूध में कमी आ गई है। वही कमालपुर के मवेशी पालक सुनील कुमार ने बताया कि मेरी भैंस 7 लीटर दूध देती थी। अब 5 से 4 लीटर दे रही है। पोल्ट्री पालन में जुटे व्यवसायियों की माने तो फार्म में अधिकांश मुर्गियों गर्मी से परेशान होकर हाँफ रही है। ऐसे हीं गर्मी पड़ा तो जल्द ही मुर्गियां कि मरने लगेगी। इधर दरियापुर प्रखंड के जैतीपुर के पशु चिकित्सक डॉक्टर जम्हू राय ने बताया कि दुधारू मवेशियों के लिए ठंडे घर की व्यवस्था करना आवश्यक है। खटाल में मवेशियों के लिए पंखे की सुविधा रखें। नहीं तो उनके दूध में कमी देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही उन मवेशियों को दिन में दो बार कम से कम स्नान कराना होगा। जिससे मवेशियों को गर्मी से राहत मिल सके और उसके दूध पर असर ना पड़े। आए दिनों किसानों की यह समस्या आ रही है कि दुधारू मवेशियों में दूध की कमी हो गई है। जो मवेशी 8 लीटर दूध देते थे। वह अब 6 से 7 लीटर पर आ गए हैं। इससे मवेशी पालकों को आर्थिक क्षति हो रही है। इस पर विशेष ध्यान दें। मुर्गी पालकों को भी अपने मुर्गी के लिए थोड़े विशेष सावधानी की आवश्यकता है। नहीं तो अधिक तापक्रम पर मुर्गियों के मरने की भी शिकायतें आ सकती हैं।तबीयत खराब होने से मवेशियों में दूध की कमी नहीं आई है, गर्मी के कारण उनके दूध में कमी आई है। किसान अपने खटाल में पंखे लगाए। मवेशियों को अभी कोई भी दवा से दूर रखें।


More Stories
एक मत से होती है जीत हार, कोई मत ना हो बेकार, 6 नवंबर को है मतदान सारण है तैयार
मानसिक रूप से अस्वस्थ असलम को सेवा कुटीर ने परिजनों को सौंपा
सारण में विधान सभा चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा संपन्न, 24 नामांकन पत्र रद्द