शिक्षक पुत्री साना ने सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में 75% अंक पाकर किया गौरवान्वित
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
जलालपुर (सारण)। जलालपुर बीआरसी में कार्यरत बीआरपी इंसाफ अली की पुत्री साना ने 12वीं की परीक्षा में 75% से अधिक अंक प्राप्त किया है। छपरा सेंट्रल स्कूल की छात्रा साना आईआईटी के माध्यम से कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहती है| उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता रूबी खातून व पिता तथा छपरा सेंट्रल स्कूल के गुरुजनों को दिया है। साना बचपन से ही प्रतिभा की धनी है। शुरू से ही अपने कक्षा में प्रथम लाती रही है। उसकी सफलता पर जलालपुर के शिक्षकों मनिंद्र कुमार पांडेय, शैलेंद्र कुमार सिंह, हरि नारायण सिंह, प्रभुनाथ पंडित, मनीष कुमार, राजेश कुमार, धीरज तिवारी ,अखिलेश्वर पांडेय, दिलीप कुमार सिंह, मोहम्मद फिरोज ने बधाई दी है।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण