पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक के तीन पंचायत में अधिकारियों ने औचक निरीक्षण किया। डीएम सारण के निर्देश पर हुए जाच में जनवितरण, आंगनबाड़ी एवम नलजल योजना में भारी अनियमितता पाई गई। गंगौली पंचायत में अंचल निरीक्षक मो सैफुल्लाह रहमानी के साथ टीम को जांच में जनवितरण दुकानों की स्थिति काफी भयावह मिली। दुकान बंद होने के साथ सूचना पट्ट पूरी तरह खाली था। जांच दल ने जब ग्रामीण उपभोक्ताओं से बात की तो बताया गया कि माह में राशन यूनिट से एक किलो कम मिल जाता है। नल जल योजना पंचायत के लोगो के लिए अब भी सपना बना हुआ है। जाच दल से मिली जानकारी के अनुसार पंचायत में नल जल का काम पीएचडी के द्वारा आधा अधूरा कराया गया है जिस कारण सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ ग्रमीणों को नही मिल पा रहा है। मनरेगा से सिर्फ लूट खसोट हुआ है। टीम 11 बजे दिन में विद्यालय जाच करने पहुची। समय सारिणी के मुताबिक स्कूल बंद हो गए थे। हालांकि स्कूल जाच का विभागीय निर्देश सुबह 8 बजे के पहले थे।उधर डुमरसन पंचायत में निर्धारित समय पर जाच करने पहुचे बीडीओ मशरक मो आसिफ पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र की दयनीय स्थिति देख हैरत में पर गए। केंद्रों पर इक्के दुक्के बच्चे मिले। पोषाहार सहित अन्य योजनाओ का लाभ नही मिलने की बात लोगो ने बताया। यही हालात पीडीएस दुकानों की रही। पंचायतो में हुए 7 निश्चय एवम विकास कार्यो के सघन जाच की आवश्यकता बीडीओ ने बताया। चंदकुदरिया पंचायत में पहुचे वरीय उप समाहर्ता ने सभी बिन्दुओ पर बारीकी से जाच किया 7 निश्चय , स्कूल , आंगनबाड़ी की जाच से अधिकारी सन्तुष्ट नही दिखे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन