- विधायक ने सीओ को लगाया फटकार, कहा व्यवस्था नही सुधरा तो सस्पेंशन तय
नगरा(सारण)। प्रखंड में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आयोजित स्वास्थ्य मेला कार्यक्रम में मढ़ौरा के राजद विधायक जितेन्द्र कुमार राय आये हुए थे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद प्रखंड कार्यालय की स्थिति देखने प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में पहुंच गये। जहां विभिन्न कार्यो को लेकर कार्यालय आये हुए व्यक्ति का कार्य सही तरीके से नहीं हो रहा था और ग्रामीण अपने कार्यो को लेकर इधर-उधर भटक रहे थे। विधायक को देख ग्रामीण कार्यालय के पदाधिकारियों के कार्यशैली के बारे में शिकायत करने लगे। साथ हीं विधायक ने कार्यालय के लचर व्यवस्था, बालू लटे ट्रक, ट्रैक्टर, कई माह से सुखे विशालकाय आम का वृक्ष और प्रखंड-अंचल कार्यालय में जंगल देखकर भड़क गये। अंचल कार्यालय में उपस्थित सीओ मोहित सिन्हा से सवाल-जवाब किया, संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर जमकर फटकार लगाया। उन्होंने सीओ से छह माह से लंबित दाखिल खारिज के मामले में कहा कि 45 दिनों के अंदर निष्पादन नहीं होने से संबंधित मामले की जानकारी लिया और 2020 व 2022 में लंबित सूची लेकर जल्द ही निष्पादन की बात कही। सीओ ने कहा कि अंचल कार्यालय में मात्र दो राजस्व कर्मचारी है, जिससे परेशानी होती है। इस विधायक ने अगर राजस्व कर्मचारी की मांग के लिए जिला प्रशासन को भेजे गये प्रतिवेदन की मांग किया तो सीओ ने बोला की शाम में दे देंगे। इस पर विधायक भड़क और सीओ को फटकार लगाते हुए कहा कि अंग्रेजी मत पढ़िये, अभी मैं यहां उपस्थित हूं और शाम को रिपोर्ट दिजिएगा। सुधर जाइए, और व्यवस्था में सुधार लाइए अन्यथा मई-जून तक निलंबित होना तय है। नगरा अंचल कार्यालय में आने वाले प्रत्येक आम जनता का कार्य सहुलियत से होना चाहिए। आपका बहुत शिकायत मिल रहा है।
जाति, आय, निवास बनाने के लिए कार्यालय आने वाले का ऑन-द-स्पॉट करें निष्पादन
विधायक ने अंचल कार्यालय के लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम यानी आरटीपीएस के केन्द्र का निरीक्षण किया। जहां जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र के लंबित आवेदनों को देखकर काफी खेद प्रकट किया। उन्होंने सीओ से कहा कि जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अंचल कार्यालय आने वाले छात्र-छात्राओं एवं आम नागरिकों का कार्य प्राथमिकता के आधार पर होना चाहिए। जो काउंटर पर जो भी आवेदन प्राप्त होते है, उसका ऑन-द-स्पॉट निष्पादन करें। किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए, अगर शिकायत मिली तो अंजाम भी भुगतने के लिए तैयार रहेंगे।
बालू लदे ट्रक एवं ट्रैक्टर व सुखे पेड़ को प्रखंड कैम्पस से हटाने का निर्देश
प्रखंड कार्यालय के निरीक्षण के क्रम में राजद विधायक जितेन्द्र कुमार राय ने अंचलाधिकारी से कहा कि दो दिनों के अंदर प्रखंड कार्यालय में बालू लदे ट्रक एवं ट्रैक्टर व सुखे पेड़ हट जाना चाहिए। इसके लिए दूसरे स्थान का जगह चयनित करें और डीएम को प्रतिवेदित करे। किसी भी सूरत में प्रखंड कार्यालय में आने वाले आम जनता को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। इस पर सीओ ने कहा कि स्थान का मामला उठाया तो विधायक ने फटकार लगाते हुए कहा कि केवल फरकट कार्य नहीं करे, जनता सब देख रही है। सुधार नहीं हुआ तो निश्चित हीं कार्रवाई किया जाएगा।
आम लोगों ने विधायक से कहा- सीओ रोड में बालू लदे ट्रकों से करते है अवैध वसूली
नगरा प्रखंड एवं अंचल कार्यालय निरीक्षण करने पहुंचे राजद विधायक से आम लोगों ने कहा कि अंचलाधिकारी कार्यालय में नहीं रहते है। छपरा-महम्मदपुर रोड में बालू लदे ट्रक एवं ट्रैक्टर की जांच करते है और अवैध तरीके से वसूली करते है। सहीं कार्य करते तो अंचल कार्यालय की स्थिति बदत्तर नहीं होती। इस पर विधायक आक्रोशित होकर अंचलाधिकारी को जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि केवल फरकट कार्य नहीं करें। अगर अवैध कार्यो में सलिप्त पाये जाते है तो बहुत हीं संगीन मामला है। इसके लिए अग्रेत्तर कार्रवाई किया जाएगा।
दो दिनों में प्रखंड कार्यालय कैम्पस की साफ-सफाई कराने का निर्देश
अंचल कार्यालय निरीक्षण करने के बाद प्रखंड कार्यालय पहुंचे, जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय में नहीं थे। जिस पर विधायक ने पुछा तो कर्मियों ने बताया कि जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के समक्ष सुनवाई में गये है। फिर प्रखंड नाजीर को बुलाया और कहा कि प्रखंड में जंगल-झार उगा हुआ है, चारो तरफ गंदगी फैला हुआ है। साफ-सफाई क्यों नहीं कराया गया। इस पर प्रखंड नाजीर ने बताया कि दो दिनों के अंदर साफ-सफाई करा लिया जाएगा। जिस पर विधायक ने कहा कि अगर निर्धारित समय-सीमा के अंदर कार्य नहीं किया जाता है तो अग्रेत्तर कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी से बात किया जाएगा।
प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा- तीन माह पहले प्रखंड कैम्पस साफ करने के लिए सीओ को पत्र दिया गया, नहीं हुई कार्रवाई
प्रखंड कार्यालय के निरीक्षण के क्रम में प्रमुख प्रतिनिधि योगेन्द्र चौरसिया ने कहा कि प्रखंड कैम्पस में लगे ट्रक, ट्रैक्टर एवं सुखे पेड़ों के हटाने के लिए अंचलाधिकारी को पत्र दिया गया था। लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं किये। इस पर विधायक ने अंचलाधिकारी को तीन दिनों के अंदर व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मै बार-बार प्रखंड कार्यालय में निरीक्षण करने नहीं आउंगा, आम जनता से शिकायत मिली तो अब सीधे कार्रवाई होगी।
ब्लॉक कैम्पस में शौचालय, पानी की करें समुचित व्यवस्था
विधायक ने प्रखंड कार्यालय के निरीक्षण के क्रम में पाया कि कैम्पस में आने वाले आम लोगों एवं महिलाओं के लिए शौचालय एवं पानी की व्यवस्था नहीं है। इस पर विधायक ने उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को कहा कि भीषण गर्मी पड़ रही है। आम लोगों के कठिनाईयों को ध्यान में रखते हुए महिला एवं पुरूष के लिए शौचालय की व्यवस्था एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करें। अगर इसमें किसी तरह की परेशानी आती है तो इसकी जानकारी दिजिए। किसी भी सूरत में आम आदमी को परेशानी नहीं होनी चाहिए।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी