राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। असम में राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में जेपीयू का प्रतिनिधित्व 4 एनएसएस स्वयंसेविका प्रतिनिधित्व करेंगी।उक्त बातो की जानकारी देते हुए जेपीयू के पीआरओ डॉ हरिश्चंद्र ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा असम के सिलचर में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय एकीकरण शिविर हेतु जेपीयू के चार एनएसएस स्वयं सेविकाओं, जिसमें जगदम कॉलेज से मेधा कुमारी, राजेंद्र कॉलेज से महिमा कुमारी, पीएन कॉलेज परसा से दृष्टि कुमारी डी ए वी कॉलेज सिवान से मनोनीता कुमारी के साथ ही साथ मजहरूल हक डिग्री कॉलेज तरवारा सिवान के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अवधेश शर्मा का भी चयन कार्यक्रम अधिकारी के रूप में हुआ है। ज्ञात हो कि असम के सिलचर में राष्ट्रीय एकीकरण शिविर का आयोजन दिनांक 26 अप्रैल से 2 मई 2022 तक होना सुनिश्चित है जिसमें पूरे बिहार से 10 एनएसएस स्वयंसेवको का चयन किया गया है। जिसमें 4 स्वयंसेविका जयप्रकाश विश्वविद्यालय की प्रतिभागी होगी। तथा देश के विभिन्न राज्यों से आए हुए एनएसएस स्वयंसेवकों के साथ अपनी संस्कृति अपनी भेष- भूषा का आदान प्रदान करेंगी तथा राष्ट्रीय एकता एवं संप्रदायिक सद्भाव का संकल्प लेंगी।
एनएसएस स्वयंसेविकाओं के चयन होने पर जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर फारूक अली, प्रति कुलपति डा• लक्ष्मी नारायण, कुलसचिव आर• पी• ब्बलू , एनएसएस समन्वयक प्रो• हरीश चंद्र, पूर्व एनएसएस समन्वयक डॉ विद्यावाचस्पति त्रिपाठी, जगदम महाविद्यालय की कार्यक्रम पदाधिकारी राजश्री, राजेंद्र महाविद्यालय के कार्यक्रम पदाधिकारी अनुपम कुमार, रमेश कुमार, राष्ट्रपति से सम्मानित मंटू कुमार यादव, कुमारी अनिषा ममता कुमारी प्रिंस कुमार सहित दर्जनों लोगों ने बधाई दी ।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा