संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 23 अप्रैल को बिहार के भोजपुर जिले के ऐतिहासिक धरती जगदीशपुर में होने वाले बाबू वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आनन्द शंकर ने शुक्रवार को बनियापुर विधानसभा अंतर्गत दर्जनों गांवों का भ्रमण कर लोगों से अधिक से अधिक संख्या में भोजपुर चलने का अनुरोध किया।भाजपा नेता ने बताया कि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भारत सरकार के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह उपस्थित रहेंगे।भाजपा नेता ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय राष्ट्रवाद का प्रतीक यह कार्यक्रम पूरे भारत में चर्चा का विषय बना हुआ है।इस अभूतपूर्व आयोजन को ऐतिहासिक और अविस्मरणीय बनाना ही बाबू वीर कुंवर सिंह के लिये सच्ची श्रद्धांजलि होगी।राष्ट्र की ही तरह राष्ट्रनायकों पर भी सभी नागरिकों का हक होता है।राष्ट्रनायकों का सम्मान उनके शौर्य का यशोगान हम सभी का कर्तव्य भी है और दायित्व भी।ऐसे में बनियापुर विधानसभा के सभी प्रबुद्धजनों से अपील है कि इस आयोजन के सहभागी बने।साथ ही तिरंगे को अपने हाथों में थाम माँ भारती को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए संकल्पबद्ध भारतीय जनता पार्टी के हाथों को मज़बूत करें।मौके पर ई. विकास,विमल कुमार,पप्पू पटेल,संजय कुमार सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी