संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। झारखंड के डोरंडा कोषागार से अवैध निकाशी मामले में रांची हाई कोर्ट द्वारा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को नियमित जमानत मिलने पर सारण जिला राजद के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने खुशी का इज़हार करते हुए माननीय न्यायालय के प्रति आभार जताया है। राजद प्रवक्ता हरेलाल यादव ने बताया कि इसी तरह के चार मामलों में राजद सुप्रीमों को राहत मिल चुकी है। डोरंडा कोषागार मामले में करीब 27 साल बाद सीबीआई कोर्ट ने इसी साल फरवरी महीने में फैसला सुनाया था। जिसमे पांच साल की सजा हुई थी। राजद प्रवक्ता ने बताया कि माननीय रांची उच्च न्यायालय ने राजद सुप्रीमो की नियमित जमानत की याचिका को स्वीकार करते हुए कहा है कि राजद सुप्रीमो लगभग 40 महीना जेल में गुजारी है जो आधी सजा 30 महीना से भी अधिक है। राजद प्रवक्ता ने बताया कि राजद सुप्रीमों के नियमित जमानत मिलने पर परसा विधायक छोटेलाल राय मढ़ौरा विधायक जितेंद्र कुमार राय बनियापुर विधायक केदारनाथ सिंह एकमा विधायक श्रीकांत यादव गरखा विधायक सुरेंद्र राम मांझी विधायक डॉ सतेंद्र यादव एवं जिला राजद अध्यक्ष सुनील राय ने संयुक्त रूप से माननीय झारखंड हाई कोर्ट के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि हमारे नेता और गरीबों के मसीहा लालू प्रसाद यादव पशुपालन घोटाले में पूरी तरह से निर्दोष है।उन्हें जान बूझ कर साजिश रच फंसाया गया है। राजद प्रवक्ता ने कहा की 90 के दशक के बाद राजद सुप्रीमो द्वारा समाज के शोषित पीड़ित उपेक्षित एवं वंचित समुदाय को उनका आवाज़ बन वाजिब हक़ दिलवाना विरोधियों को हज़म नही हुआ जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है। खुशी व्यक्त करने वालों में जीप अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं पूर्व मुखिया अमर राय पूर्व विधान पार्षद रघुवंश प्रसाद यादव प्रदेश सचिव जिलानी मोबिन सहकारिता नेता राधेकृष्ण प्रसाद श्याम जी प्रसाद मुखिया संघ के प्रदेश अध्यक्ष मिथलेश राय अभय गोस्वामी सागर पूर्व प्राचार्य शंकर प्रसाद यादव प्रधान महासचिव मुखलाल महतो मोइनुद्दीन अहमद , लक्ष्मण राम ,प्रतिमा कुशवाहा, चंद्रावती यादव, उर्मिला यादव, रामयोध्या राय, मुखिया भूषण राय, सुचित्रा कुमारी सहित दर्जनों राजद नेता एवं कार्यकर्ता शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा