पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के मशरक और बनियापुर प्रखंड को ग्रामीण इलाकों से होते हुए जोड़ने वाली सड़क के निर्माण की स्वीकृति मिल गई है। जिससे इस इलाक़े के दो दर्जन से ज्यादा गांवों के ग्रामीणों ने खुशी जताई। बनियापुर राजद विधायक केदारनाथ सिंह ने बताया कि बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के मशरक प्रखंड और बनियापुर प्रखंड के दो दर्जन गांवों को जोड़ने वाली सड़क करीब साढ़े चार करोड़ की लागत से 6 किलोमीटर लंबी सड़क बनेंगी इसके लिए सारी आवश्यक कागजी कारवाई कर दी गई है जल्द ही सड़क निर्माण की प्रकिया शुरू कर दी जाएंगी।यह सड़क मशरक के एस एच-90 से गोपालवाड़ी गांव से दानी बाजार,सिकटी भिखम से मंगलाहाट होते हुए गोढ़ना बाजार को जोड़ते हुए बनियापुर को जोड़ेगी। इस सड़क के निर्माण के बाद इस ग्रामीण इलाकों में यातायात सुगम हो जाएगा। इस ग्रामीण सड़क की मरम्मत काफी समय से मांग की जा रही थी। इस सड़क के बनने से मशरक के गोपालवाड़ी,गंगौली, सोनौली,सिकटी भिखम,गोढना और इसुआपुर के डोइला, महुली व बनियापुर के दर्जनों गांव जाने वाले ग्रामीणों को खासी सहूलियत होगी। उन्हें अब सीधी मशरक से बनियापुर को जोड़ने वाली बेहतरीन सड़क मिल जाएगी। इस सड़क के निर्माण की सूचना पर लोगों में खुशी है। सोनौली पंचायत के मुखिया इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू बाबू ने कहा कि गांवों में सड़कें अच्छी हो तो विकास रफ्तार पकड़ लेती है वही सड़क की सुविधाएं अच्छी होने से लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी। अभी तक इन गांवों को जोड़ने वाली सड़क जर्जर हो चुकी है अब पक्की हो जाने से आने जाने को बेहतर सुविधा मिलेगी। बनियापुर राजद विधायक केदारनाथ सिंह ने कहा कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है गांवों में रहने वाले इस देश की ताकत हैं इस सड़क के बनने से इस इलाक़े के लोगों को प्रखंड मुख्यालय समेत मुख्य सड़क होते हुए कही भी आ जा सकतें हैं जो सभी मौसमों के अनुकूल होंगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा