नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार भवन में शनिवार को बिदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सक पदाधिकारी डॉ नवलेन्दु कुमार ने किया। इस मौके पर चिकित्सको ने आये अतिथियो को अंग वस्त्र व बुके देकर उन्हें स्वागत किया गया। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, डॉ चन्देश्वर सिंह,सिविल सर्जन, सागर दुलार चन्द्र सिन्हा नेकहा की चिकित्सक ताउम्र सेवा के लिए होते है, चिकित्सक कभी कार्यमुक्त नही होते। स्वास्थ्य प्रबंधक शिवकुमार पश्वान ने कहा डॉ सरोज सिन्हा का सेवा कार्यके दौरान सभी के साथ सामान्य ब्यवहार था,ये सभी को उनके कार्यो के प्रति हमेशा मार्गदर्शन देते हुए कार्य करने के लिए प्रेरित करती थी। सेवानिवृत चिकित्सक डॉ सरोज कुमारी सिन्हा ने अपना उदगार ब्यक्त करते हुए कहा कि लोग चिकित्सक को भगवान का दूसरा रूप मानते है, संकट के समय आखरी उमीद तक भरोसा चिकित्सको पर होती है, इसलिय सेवा भाव से अपने कार्य को करते रहना चाहिए,अंत मे सभी चिकित्सको ने इन्हें अंग वस्त्र व फूल माला पहनाकर कुछ गिफ्ट प्रदान कर उनको भाव भिंनी बिदायी किया गया। मंच संचालन पुष्पेंद्र कुमार पीयूष ने किया। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सक पदाधिकारी, डॉ नवलेन्दु कुमार, बीसीएम दीपक कुमार, अमित कुमार, डॉ कुन्दन कृष्णन, डॉ शुभम, डॉ तारकेश्वर सिंह, डॉ सुधांशू पांडेय, डॉ अमन कुमार, डॉ राजीव पंडित, डॉ अंजू कुमारी, कुमार अरविंद समेत सैकड़ो चिकित्सक उपस्थित थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी