पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक प्रखंड के सभी निजी विद्यालयों और सरकारी विद्यालयों में शनिवार को स्वतंत्रता सेनानी महानायक वीर कुंवर सिंह की जयंती समारोह पूर्वक मनाया गया। बाबू बीर कुंवर सिंह के तैल चित्र पर फूल माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया। मौके पर कन्या मध्य विद्यालय मशरक में प्रधानाध्यापक धीरेन्द्र कुमार, आर्मी कैंटिन संचालक रंजन कुमार सिंह, युवा समाजसेवी मुकेश कुमार सिंह,अरूण कुमार सिंह, कुमार प्रमोद,मीरा कुमारी,गीता कुमारी,वीणा कुमारी,सबीता कुमारी,गिरजा कुमारी सहित उच्च विद्यालय मशरक, उच्च विद्यालय चैनपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सियरभुक्का, रामदेव मध्य विद्यालय मशरक सहित अन्य सभी विद्यालय में छात्र -शिक्षकों द्वारा बाबू वीर कुंवर सिंह के द्वारा 1857 की क्रांति में योगदान की चर्चा की गई। वाद-विवाद कार्यक्रम के तहत चर्चा किया गया। वही राम जानकी शिव मंदिर परिसर में चन्द्रमा सिंह,महाराणा प्रताप चौंक पर युवा नेता उपेन्द्र सिंह, बहरौली में मुखिया अजीत सिंह, मुन्नी मोड़ पर पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह समेत दर्जनों जगहों पर अमर सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। वही सभी ने कहां कि बाबू वीर कुंवर सिंह किसी जाति, धर्म, समुदाय के लिए अपने जीवन को दांव पर नही लगाया था बल्कि भारत माता की रक्षा के लिए 80 वर्ष में प्रथम सैनिक विद्रोह का नेतृत्व करते हुए जगदीशपुर के लाल ने विजय पताका लहराया।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण