गड़खा(सारण)।। भारत रत्न बाबा साहेब डॉ बीआर अंबेडकर का जयंती शोभेपुर पंचायत के बसंतपुर गांव में धूमधाम से मनाया गया जानती से पहले डॉ आंबेडकर की शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान डाॅ. अंबेडकर के अनुयायी जमकर नारेबाजी की इसके बाद सभी लोग सभा स्थल पहुंचे यहां पर डॉ आंबेडकर के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता मनोहर कुमार राम को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने कहां है शिक्षित बनो संगठित हो तब संघर्ष करो जब तक हम शिक्षित नहीं होंगे संगठित नहीं हो सकता और शिक्षा ही ऐसा मार्ग है जिससे समाज में व्याप्त अंधविश्वास, पाखंड व सामाजिक कुरीतियों को समाप्त किया जा सकता है। श्री राम ने समाज में व्याप्त जातिवाद छुआछूत भेदभाव एवं सामाजिक कुरीतियों का जिक्र करते हुए कहा कि अभी भी समाज में जातीय भेदभाव व्याप्त है जिसका प्रारूप बदल गया है पहले लोग डायरेक्ट छुआछूत करते थे लेकिन अब परोक्ष रूप से छुआछूत करते हैं जब तक हम और शिक्षित होकर एकजुटता के साथ संघर्ष करना होगा, तब ही भेदभाव को समाप्त किया जा सकता है। इसके लिए जरूरी है की अन्य समुदाय के लोग अपनी मानसिकता में परिवर्तन लाएं। सभी वक्ताओं ने अपना विचार रखा। और कहा कि जब तक अपने समाज के बच्चों को सही शिक्षा नहीं दीजिएगा तब तक आपके आने वाला पीढ़ी गुलाम ही बनकर रहेगी। बाबा साहब ने कहा था कि गुलाम बनोगे तो कुत्ता समझ कर लात मारेगी दुनिया, गुलाम बनाओगे तो शेर समझ कर सलाम करेगी दुनिया। समाज में स्वतंत्रता, समानता और भाईचारा स्थापित करने के लिए अपने समाज के लोगों को अपने बच्चों को शिक्षा पर विशेष रूप से ध्यान देना पड़ेगा। सभा का संचालन कर रहे समाजसेवी पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी मकेर के हरेंद्र पासवान ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा वही बोलेगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सामाजिक कार्यकर्ता सत्येन्द्र कुमार मांझी, राकेश कुमार राम, दीपक कुमार राम,मुकेश कुमार राम,पुनेश्वर कुमार राम, राजू राम, राकेश राम, दीपक कुमार सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी