- मांझी के लोगों में नया इतिहास लिखने की है क्षमता: सुधांशु रंजन
राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। मातृभूमि मातृभाषा तथा अपने पूर्वजों का सम्मान करने वाला समाज ही नया इतिहास बनाने में कामयाब हो सकता है तथा जन्मभूमि स्वर्ग से भी बढ़कर होती है। यह बात मांझी प्रखंड के टेघरा गांव निवासी व हिमाचल प्रदेश पुलिस में एडीजीपी के पद पर पदस्थापित जय प्रकाश सिंह ने कही। श्री सिंह मांझी के प्रसिद्ध रामघाट स्थित हनुमान गढ़ी मन्दिर परिसर में शनिवार को अनुभव जिंदगी का सोशल ग्रुप के बैनर तले आयोजित संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने अपने दादा व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व परमात्मा सिंह का उल्लेख करते हुए कहा कि देश व समाज की सेवा की प्रेरणा अपने दादा से मिली। उन्होंने मांझी में संचालित सोशल ग्रुप को सामाजिक समरसता का मिशाल बताते हुए उसके उद्देश्यों को पूरा करने में हर सम्भव सहयोग करने का आश्वासन दिया। मांझी की भूमि को उन्होंने राजनैतिक, आध्यात्मिक एवं सामाजिक दृष्टिकोण से उर्वरा बताते हुए युवकों से ईमानदारी पूर्वक परिश्रम कर लक्ष्य हासिल करने की सलाह दी।
अपने सम्बोधन में राजद नेता सुधांशु रंजन ने कहा कि मांझी के लोगों में नया इतिहास बनाने की क्षमता है। सिर्फ उन्हें राह दिखाने की आवश्यकता है। गायक उदय नारायण सिंह ने सारण की आध्यात्मिक व ऐतिहासिक विरासत को संजोने तथा विज्ञान के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित करने का आह्वान किया। अपने अध्यक्षीय भाषण में रंजन शर्मा शिक्षक ने कहा कि भगवान श्री राम मांझी होकर ही गौतम ऋषि की कुटिया पहुंचे थे तथा अहिल्या का उद्धार किया था। इस बात का जिक्र संत धरणी द्वारा लिखित पुस्तकों में मिलता है। इस अवसर पर शिक्षक व कवि विजेंदर तिवारी ने अपनी स्वलिखित पुस्तक वोट बेचवा तथा धनंजय पाण्डेय ने डॉ शिवदास पाण्डेय द्वारा लिखित पुस्तक 14 मौजा 14 लोग नामक पुस्तक एडीजीपी को भेंट की। मांझी पीएचसी में पदस्थापित चिकित्सक डॉ बिनोद सिंह ने अतिथियों को अंगवस्त्र व माला पहनाकर सम्मानित किया।
संवाद कार्यक्रम को राजद नेता सुधांशु रंजन, उद्योगपति धर्मेन्द्र सिंह, पैक्स अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह, संत सिंह, साधु दुबे, अरविंद सिंह, अनिल सिंह तथा शिक्षक तारकेश्वर तिवारी आदि ने सम्बोधित किया। इस मौके पर पूर्व मुखिया हीरालाल यादव, परमहंस साह गोंड़, सुनील सिंह, कृष्णा सिंह पहलवान, निरंजन सिंह, राजा सिंह, दिग्विजय सिंह, मो असलम, संजय सिंह, बशीर अहमद, बबलू, कुंदन कुमार सिंह, विक्की कुमार सिंह, रामचन्द यादव, पत्रकार वीरेश सिंह आदि अनेक लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार मनोज कुमार सिंह ने किया।


More Stories
जिला के 21 पैक्सों को बकाया चावल जमा कराने के लिये 27 जुलाई तक दिया गया मौका, सीएमआर जमा नहीं करने पर इन पैक्सों पर होगी दर्ज प्राथमिकी, बकाया वसूली के लिये होगा नीलाम पत्र वाद दायर
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने दिलीप प्रभाकर, पंचायत व बूथ स्तर पर बनेगी की कमिटी
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश