राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। जिले के तरैया थाना क्षेत्र के नंदनपुर गांव की एक महिला की शिल्हौरी में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतिका नागेश्वर शर्मा की पत्नी ज्ञानती देवी है, जो गुरुवार को अपने बहन की बेटी की शादी में शामिल होने अपने बहन बेटा जय राम कुमार शर्मा के साथ मोटरसाइकिल से गौरा जा रही थी। तभी में मढ़ौरा थाना क्षेत्र के शिल्हौरी बाइक दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया।


More Stories
जिला के 21 पैक्सों को बकाया चावल जमा कराने के लिये 27 जुलाई तक दिया गया मौका, सीएमआर जमा नहीं करने पर इन पैक्सों पर होगी दर्ज प्राथमिकी, बकाया वसूली के लिये होगा नीलाम पत्र वाद दायर
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने दिलीप प्रभाकर, पंचायत व बूथ स्तर पर बनेगी की कमिटी
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश