संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। चोरी की बाइक की खरीद विक्री कर रहे युवक को बनियापुर पुलिस ने चोरी की तीन बाइक के साथ गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया। मामला बनियापुर थाना क्षेत्र के पैगम्बरपुर का है।जबकि गिरफ़्तार युवक थाना से सटे कन्हौली संग्राम निवासी 20 वर्षीय मनु शर्मा बताया जाता है। एसएचओ अमितेश के बयान पर मामले की प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमे बताया गया है की सूचना मिली कि पैगम्बरपुर में कुछ युवक चोरी की गई बाइक की खरीद-विक्री कर रहे है। जिसपर त्वरित कारवाई करते हुए उक्त स्थल पर छापेमारी की गई। जहाँ पुलिस बल को देख सभी युवक भागने लगे।इस दौरान मनु शर्मा पकड़ा गया। जबकि उसके कुछ अन्य साथी भागने में सफल रहे। इधर गिरफ्तार युवक ने पुछताक्ष में बाइक चोरी एवं उसकी खरीद- विक्री की बात स्वीकार करते हुए पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग बताया है। जिसके आधार पर छापेमारी चल रही है।मालूम हो कि इन दिनों हाट-बाजार से लेकर तिलक-विवाह समारोह तक बाइक चोर गिरोह के सदस्य सक्रिय है। ऐसे में बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर बाइक स्वामी चिंतित दिख रहे है।इस बीच पुलिस को मिली सफलता से बाइक चोरी की घटनाओं पर कुछ हद तक अंकुश लगने की चर्चा हो रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा