संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। लोक कल्याण प्रचार प्रसार अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बनियापुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सुमीत कुमार गुप्ता ने बनियापुर थाने में आवेदन दे जान- माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। दिए आवेदन में बनियापुर थाना क्षेत्र के चोरौवा निवासी व पीड़ित सुमित कुमार गुप्ता ने बताया है कि अपने मित्र के घर लौवा कला में तिलक समारोह में शामिल होने गए थे। जहाँ कुछ लोग अश्लीलता फैलाते हुए बंदूक में पैसा लगाकर नृत्य कलाकारों को दे रहे थे तथा उनसे अश्लील हरकत कर रहे थे। जब मेरे द्वारा समझाने का प्रयास किया गया तो वे लोग आवेश में आकर धक्का देते हुए गाली- गलौज करने लगे।तथा मेरे गाड़ी के चालक को मारने लगे एवं बंदूक के कुंदा से मारकर शीशा फोड़ दिए। जिसके बाद किसी तरह से माहौल को शांत कराकर हमलोग चले गए।उसके बाद अगले दिन इनलोगों द्वारा मोबाइल पर फोन कर जान से मारने की धमकी दी गई है। पीड़ित ने प्रशासन से मामले की जांच कर कारवाई की मांग की है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा