राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा/रसूलपुर (सारण)। रसूलपुर थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित पचरुखिया गांव व गौसपुर गांव के बाहर सोमवार को पूर्वाह्न लगभग 11:45 बजे अज्ञात कारणों से गेहूं की खेत अचानक आग पकड़ लिया। देखते ही देखते आसपास के खेतों में गेहूं के फसल अवशेष में आग की लपटें पकड़ ली। पचरुखिया गांव की बांसवाड़ी में भी आग की लपटें पहुंच गई। इसी बीच उत्क्रमित मध्य उच्च माध्यमिक विद्यालय गौसपुर स्कूल से छुट्टी के बाद घर लौट रहे आमडाढ़ी, पांडेय छपरा, पचरुखिया, गौसपुर, रामपुर, देकुली आदि गांव के छात्रों व आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से रसूलपुर थाने से सूचना पाकर पहुंची दमकल वाहन के कर्मियों ने आग पर काबू पाया। इस दौरान एक किसान की खेत में गेहूं के 10 बोझे भी जलकर नष्ट हो गए।
गौसपुर स्कूल के शिक्षक कमल कुमार सिंह व रात्रि प्रहरी राजू कुमार सिंह ने बताया कि आग की लपटें कुछ दूरी पर काफी गेहूं के रखे बोझे की ढेर में पहुंचने वाली थी। अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो किसानों की कड़ी मेहनत से तैयार फसल जलकर नष्ट हो जाती। काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया जा सका। प्रचंड गर्मी के मौसम की दोपहरी तेजी से बढ़ रही आग पर का काबू पा लेने के लिए क्षेत्र के लोगों ने गौसपुर स्कूल के छात्रों, ग्रामीणों व दमकल कर्मियों के साहस, परिश्रम व तत्परता की प्रंशसा की है।



More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा