राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। एकमा थाना क्षेत्र में छपरा-सीवान नेशनल हाईवे 531 किनारे एकमा स्थित एक विवाह भवन के समीप से रसूलपुर थाना क्षेत्र के अतरसन गांव निवासी चंदू यादव की बोलेरो वाहन को अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है। जबकि बनियापुर थाना क्षेत्र के करहीं गांव निवासी राजीव कुमार पुरी की बाइक अज्ञात चोरों ने एसबीआई एकमा शाखा परिसर से चोरी हो गई है। इस संबंध में एकमा थाने में दिए गए आवेदन के आधार पर अज्ञात चोरों के विरूद्ध चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले में पुलिस जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि एकमा बाजार में इन दिनों चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। चोरी की बढ रही घटनाओं से दूकानदार और ग्राहक दोनों दहशत में हैं। बाजार के दूकानदारों का कहना है कि एकमा थाना पुलिस के द्वारा बाजार व क्षेत्र में लगातार गश्त किया जाता है। बावजूद इसके एकमा बाजार में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा