राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में तीन लोगों की रविवार को संदिग्ध अवस्था में मौत होने के बाद पुलिस की नींद खुली और हरकत में आयी। तरैया थाना पुलिस व वरीय पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में रविवार की संध्या से देर रात्रि तक विभिन्न गांवों में छापेमारी कर 90 लीटर देशी, साढ़े चार लीटर विदेश व 25 पीस फ्रूटी के साथ एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि देवरिया गांव में चन्देश्वर मांझी के पुत्र विक्की कुमार मांझी व शत्रुघ्न मांझी की पत्नी चंद्रावती देवी अपने घर के समीप शराब की बिक्री कर रहे है। पुलिस की टीम ने छापेमारी कर विक्की कुमार मांझी हाथ में लिए एक गैलन से 20 लीटर देसी शराब व चंद्रावती देवी के हाथ में लिए गैलन से 10 लीटर देसी शराब स्प्रीट के साथ पकड़े गये। वहीं मंझोपुर नट बस्ती से सत्येन्द्र नट के यहां से 10 लीटर देसी शराब के साथ पकड़ा गया। गलिमापुर गांव निवासी अजय कुमार मांझी को उसके घर से 20 लीटर देसी शराब के साथ पकड़ा गया। नवरत्नपुर गांव निवासी शत्रुध्न सिंह उर्फ डीजल सिंह को पुलिस ने उनके घर से 20 लीटर देशी शराब व 180 एमएल के 25 पीस फ्रूटी के साथ पकड़ा है। जबकि उसी गांव में शुक्रवार को संदिग्ध स्थिति में दसई साह की मौत हो गई है। वहीं अखिलेश ठाकुर की आंखों की रौशनी चली गई है। जिसका गम्भीरवस्था में पटना में उपचार चल रहा है। पुलिस टीम ने सगुनी गांव में छापेमारी कर कंचन राय के भुसौल से 10 लीटर देशी शराब व 12 खाली बोतल बरामद किया है। छापेमारी की भनक लगते ही धंधेबाज फरार हो गया। नवरत्नपुर निवासी शराब के धंधेबाज ने पुलिस को बताया कि देशी शराब पानापुर थाना क्षेत्र के कोंध भगवानपुर निवासी देवेन्द्र सिंह के यहां से लाकर बेचता है। इस मामले में पुलिस ने सात लोगों को आरोपित किया है। शराब के साथ पकड़े गये सत्येन्द्र नट, विक्की कुमार मांझी, चन्द्रावती देवी, अजय कुमार मांझी, शत्रुघ्न सिंह उर्फ डीजल सिंह को सोमवार को जेल भेज दिया। वहीं कंचन राय व देवेन्द्र सिंह की गिरफ्तार के लिए छापेमारी कर रही है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी