पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक प्रखंड मुख्यालय स्थित तख्त टोला गांव में मंगलवार को गोपालगंज जिले के सिधवलिया में कार्यक्रम से पटना लौट रहे लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का युवा समाजसेवी मुकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। स्वागत करने वालों में चन्द्रमा सिंह, बिट्टू सिंह, आर्मी कैंटीन संचालक रंजन कुमार सिंह, अम्बिका राम सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पूरी गर्मजोशी के साथ फूल माला पहनाकर स्वागत किया। युवा समाजसेवी मुकेश कुमार सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ उनको चादर और पुष्प माला भेट की।इस दौरान कार्यकर्ताओं ने चिराग पासवान जिन्दाबाद-रामविलास पासवान अमर रहें के नारे भी लगाएं गये।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा