कुमारी काजल ने सीबीएससी की 12 वीं में 86 फिसदी अंक लाकर रौशन किया अपने क्षेत्र का नाम
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
परसा (सारण)। थाना क्षेत्र के मधावी छात्रा कुमारी काजल की सफलता की खबर जैसे ही परसा के माड़र गांव स्थित उसके घर मिली कि परिजनों को खुशी का ठिकाना नही है। परसा प्रखंड क्षेत्र के माड़र गांव के जितेंद्र महतो व शारदा देवी की बेटी कुमारी काजल ने सीबीएससी की 12वीं की परीक्षा में 86.3 फिसदी अंक से उतीर्ण होकर परसा का नाम रौशन किया हैं । कुमारी काजल दिल्ली के राजकीय सर्वोदय कन्या विद्यालय ज्वालापुरी में पढ़ती है । कुमारी काजल की सफलता की खबर जैसे ही परसा के माड़र गांव स्थित उसके घर मिली कि परिजनों को खुशी का ठिकाना नही है । उसके दादा अशर्फी महतो व दादी मनेजरी देवी ने तो पुरा गांव में मिठाई खिलाकर आशिर्वाद दी तथा छोटे भाई सनी कुमार ने कहा कि दीदी पढ़ने में बहुत आगे है । गांव में बेटी की सफलता पर परिजनों ने आपस मे मिठाई खिला खुशी जाहिर की ।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा