राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर मंगलवार को कृषि विज्ञान केंद्र मांझी मे किसान मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कृषि वैज्ञानिक डॉ अभय कुमार सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी संजय सिंह, राजू रावत तथा प्रमोद सिग्रीवाल ने संयुक्त रूप किया। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक अभय कुमार सिंह ने किसानों को प्राकृतिक व जैविक खेती से जुड़ने के साथ-साथ अपने जीवन को स्वस्थ बनाने पर बल दिया। कृषि विज्ञान के वैज्ञानिकों ने रसायनों के कुप्रभाव तथा प्राकृतिक खेती के उपयोगिता पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा किसानों को प्राकृतिक खेती करने का आह्वान किया। किसान मेला में बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे। जिला कृषि पदाधिकारी ने सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर डॉ सौरभ शंकर पटेल, डॉ अतुल मुनि, डॉ विजय कुमार, अमित कुमार, शमशेर आलम, राजेश सिंह, मनोज प्रसाद, उमेश तिवारी सहित कई लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ जितेंद्र चंदोला ने किया। इस अवसर पर कृषि मंत्री के सम्बोधन का लाइव टेलीकास्ट प्रसारित किया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा