अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। मां का अंतिम संस्कार संस्कार कर आया ही था कि एन एच 331पर घर के पास एक युवक को पिकअप वैन ने कुचल डाला जिससे उसकी मौत हो गई। विशुनपुरा गांव में इस एक ह्रदय विदारक घटना के घटित होने पर सबकी आंखें नम हो गयी। विशुनपुरा ग्राम वासी देवनाथ साह की 80 वर्षीय पत्नी सुनैना देवी की मौत मंगलवार की सुबह हो गई|शव का अंतिम संस्कार कर सभी परिजन रिविलगंज स्थित श्मशान घाट से संध्या घर लौट आए थे। संध्या आठ बजे के करीब मृतका का 30 वर्षीय पुत्र जितेंद्र साह किशुनपुर बाजार से सामान खरीद करके घर लौट रहा था। इसी बीच विशुनपुरा ग्राम के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 331 पर बनियापुर से तेज गति से आ रहे पिकअप वैन ने उसे कुचल दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया|घटना के बाद परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर ले गए। इसी बीच रास्ते मे ही उसने दम तोड़ दिया। बाद में पोस्टमार्टम के लिए शव को छपरा सदर अस्पताल भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद बुधवार को पूर्वाहन 11बजे शव को विशुनपुरा लाया गया |शव को देख कर सभी का रो रोकर बुरा हाल था। बाद में लोगों ने परिजनो का ढांढस बंधाया। शव का अंतिम संस्कार के लिए सभी परिजन उसे श्मशान घाट ले गए। इस लोमहर्षक घटना को देखकर सभी स्तब्ध थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा