पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक केन्द्रीय विद्यालय में सीबीएसई 10 वीं की बोर्ड परीक्षा बुधवार शुरू की गई। केन्द्रीय विद्यालय में टोटल 556 विधार्थियों का सेंटर पड़ा हैं।परीक्षा 9:45 बजें से शुरू हुईं।विधालय परिसर के मुख्य द्वार पर ही प्रवेश के पूर्व छात्र छात्राओं का पुरूष व महिला वीक्षको द्वारा बार्डी सर्च किया गया। परीक्षार्थियों को हाॅल में स्कूल आईडी एवं एडमिट कार्ड के अलावा किसी भी प्रकार के कागज, पर्ची, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जानें की अनुमति नहीं दी गई। केन्द्रीय विद्यालय मशरक प्राचार्य महेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि उनके यहां सीबीएसई के एग्जाम में कुल 556 परीक्षार्थियों का सेंटर पड़ा है। आज की परीक्षा में 556 छात्रों की उपस्थिति होनी थी जिसमें 7 छात्र उपस्थित नहीं हुएं। परीक्षा निष्पक्ष और शांतिपूर्ण थाना पुलिस अधिकारी अपर थानाध्यक्ष वाल्मिकी प्रसाद यादव और दारोगा रामचंद्र मांझी और पुलिस बल की मौजूदगी में शुरू हुई। परीक्षा केंद्र पर गलेक्सी विद्यालय जलालपुर, सेंट जोसफ भेल्दी,जवाहर नवोदय विद्यालय देवती के छात्रों का सेंटर पड़ा है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा