पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक थाना क्षेत्र के कवलपुरा गांव में दो लाख रुपए और बाइक की मांग पूरी नही होने पर विवाहिता महिला को घर से निकालने के मामले में दिए आवेदन पर बुधवार को थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर लिया। विवाहित प्रिया कुमारी ने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि उसकी शादी 16 नवम्बर 2016 को कवलपुरा गांव निवासी राहुल सिंह पिता स्व अरूण सिंह के साथ हुई। शादी में दहेज के रूप में दो लाख रूपए का फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक सामान एवं चार लाख रूपए का आभूषण, कपड़ा एवं वर्तन समेत अन्य सामान दिया गया था। शादी के बाद हम पूरे परिवार के साथ रांची रहने लगी जहां सभी परिवारों का अच्छा सम्बंध था वही पर पति प्राइवेट कंपनी में कार्यरत थें जहां से उनका तबादला हजारीबाग हो गए उसी दौरान वर्ष 2019 में उसको एक लड़का हुआ। उसके बाद पति द्वारा झगड़ा तकरार किया जानें लगा और बोला जाने लगा कि जीजा जी और मां ने देहात की गवार से शादी कर दी है और दो लाख नगदी और बाइक की और मांग कर परेशान किया जाने लगा जिस पर वह अपने मायके चली गई।इसी बीच उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है। मामले में थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।


More Stories
एक मत से होती है जीत हार, कोई मत ना हो बेकार, 6 नवंबर को है मतदान सारण है तैयार
मानसिक रूप से अस्वस्थ असलम को सेवा कुटीर ने परिजनों को सौंपा
सारण में विधान सभा चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा संपन्न, 24 नामांकन पत्र रद्द