प्रो0 संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। चित्तौरगढ (राजस्थान)में आयोजित किये जाने वाले राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में सर्वाधिक 4 स्वयंसेवक व स्वयंसेविकाओं का चयन जयप्रकाश विश्विद्यालय से किया गया है,जो कि बिहार मे सर्वाधिक है। इन सभी सेवक व सेविकाओं को कूलपति प्रो फारूक अली ने अपने कार्यालय में बुधवार को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि मैं आलोचनाओं की परवाह किए बगैर निरन्तर उन्नति के पथ पर अग्रसर हूं। विदित हो कि इसके पूर्व शिलचर आसाम के लिए भी सर्वाधिक बिहार में जयप्रकाश विश्विद्यालय के ही स्वयंसेवक व स्वयंसेविकाओं की सर्वाधिक संख्या थी।कुलपति ने कहा कि रिजनल डायरेक्टर पीयूष सदैव हमारे विश्वविद्यालय को बिहार भर में अग्रणी करते हैं इसके लिए रिजनल डायरेक्टर को बहुत बहुत धन्यवाद। जिन स्वयंसेवक व स्वयंसेविकाओं को सम्मानित किया गया उनमें मनीषा कुमारी,विकास कुशवाहा, सचिन कुमार चौरसिया,अनूप कुमार दूबे आदि शामिल है।ये छात्र जयप्रकाश विश्विद्यालय के रिप्रेजेंटेटिव के रूप में जायेंगे। इस अवसर पर प्रोफेसर हरिश्चंद्र समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना/सह समायोजक महाविद्यालय विकास परिषद प्रोफेसर हरिश्चंद्र, प्रोफेसर अनिल कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक, डॉक्टर शेखर कुमार असिस्टेंट परीक्षा नियंत्रक भी माननीय कुलपति महोदय के कार्यालय में उपस्थित हुए। इस अवसर पर मो वशीम ,सदस्य ग्रैपलिंग टीम को भी सम्मानित किया गया।


More Stories
एक मत से होती है जीत हार, कोई मत ना हो बेकार, 6 नवंबर को है मतदान सारण है तैयार
मानसिक रूप से अस्वस्थ असलम को सेवा कुटीर ने परिजनों को सौंपा
सारण में विधान सभा चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा संपन्न, 24 नामांकन पत्र रद्द