राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। मांझी प्रखंड के एकडेंगवा गांव में नवनिर्मित मंदिर में श्री राधे-कृष्ण मूर्ति स्थापना सह प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित महायज्ञ के चौथे दिन बुधवार को आचार्य शंकर दयाल तिवारी व पंडित संजय चतुर्वेदी के देखरेख में विधिवत मूर्ति का नगर-भ्रमण कराया गया। नगर-भ्रमण जुलूस में शामिल बड़ी संख्या में महिलाएं-पुरुष, युवक-युवतियां व बच्चे मूर्ति के साथ हाथों में ध्वज लिए सरयूपार, साधपुर, चंदउपुर आदि गांवों का पूरे उत्साह के साथ भ्रमण करते हुए पुनः एकडेंगवा अनुष्ठान-स्थल पर पहुंचे। उसके बाद शयाधिवास की विधि पूरी हुई। नगर भ्रमण के क्रम में श्रद्धालुओं के जयघोष से पूरा मार्ग व वातावरण गूंजता रहा। बुधवार की शाम भी अयोध्या से पधारे कथा-वाचक पंडित हरेंद्र शास्त्री की संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे। इस दौरान ग्रामीण युवक-युवतियों के द्वारा श्रीकृष्ण-राधा व गोपियों के रूप में प्रस्तुत अद्भुत नोकझोंक, चुहलबाजी, नृत्य व संगीतमय झांकी में सभी मंत्र-मुग्ध नजर आए। पंडित हरेंद्र शास्त्री ने कहा कि श्रीकृष्ण ने जगत को पवित्र प्रेम व निष्काम कर्म का संदेश दिया है। भागवत कथा ज्ञान की खान है। जिसके सार-तत्वों को ग्रहण कर जीवन को सफल बनाया जा सकता है। 28 अप्रैल को मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा व विशाल भंडारे के साथ महायज्ञ सम्पन्न होगा।



More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी