राष्ट्रनायक न्यूज।
इसुआपुर (सारण)। थाना क्षेत्र के सढवारा बाजार पर रात्रि में मोटरसाइकिल सवार 27 बर्षीय सोनू कुमार बैठा की सड़क हादसे में मौत हो गई। इसुआपुर थाना रात्रि गस्ती में जब संढ़वारा बाजार पहुंची तो देखा कि मोटरसाइकिल सवार खून में लथपथ गिरा हुआ है। तथा उसकी मोटरसाइकिल एक तरफ गिरी हुई है। पुलिस जब हादसे के शिकार युवक के पास पहुंची तो देखा कि युवक की मृत्यु हो चुकी है। आनन- फानन में युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा गया। जहां उसके परिजन पहुंच कर उसके शव को ले गये। बताते चलें कि सोनू कुमार पिता चंद्रिका बैठा ग्राम कलिंगा मठिया थाना मुफस्सिल जिला सारण रात्रि में कहीं जा रहा था। इसी क्रम में संढ़वारा बाजार पर उसकी मोटरसाइकिल की किसी अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया। देखरेख की आवाज अभाव में उसकी वही मृत्यु हो गई।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा