राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। पुलिस मुख्यालय के एडीजी (विशेष शाखा) सुनील कुमार ने बुधवार को डीआईजी रवींद्र कुमार, एसपी संतोष कुमार के साथ दाउदपुर थाना में पहुंच कर गहन निरीक्षण किया। इस क्रम में एडीजी ने थाने की व्यवस्था, पंजियों के रखरखाव, क्राइम के आंकड़ों की आंकड़ो की गहन जांच की। क्राइम कंट्रोल को लेकर एडीजी ने दाउदपुर थानाध्यक्ष बीरेंद्र राम को पूर्व के लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन में गति लाने, शराब तस्करों के खिलाफ अभियान को तेज करने, असमाजिक तत्वों व आपराधिक प्रवृति के लोगों पर नजर रखने, क्षेत्र में नियमित रूप से गश्ती करने व मुख्य सड़कों समेत विभिन्न चौक- चौराहों पर भी औचक वाहन चेकिंग अभियान चलाने समेत कई आवश्यक निर्देश दिए। वहीं पत्रकारों से बात करते हुए एडीजी ने कहा कि जो संवेदनशील अपराध जैसे हत्या, लूट, महिला उत्पीड़न, एससी/एसटी, शराब की तस्करी समेत अन्य गम्भीर अपराधों पर नियंत्रित करने को लेकर हर थाने का निरीक्षण व क्राइम कंट्रोल को लेकर आवश्यक निर्देश दिए जा रहा है। पुलिस मुख्यालय स्तर पर पर भी अपराध नियंत्रण को लेकर काफी गम्भीर है। उन्होनें ने कहा थाने में निरिक्षण के क्रम में व्यवस्था अच्छी मिली। कुछ कमियां मिली है जिसमें सुधार के इंगित किया गया है। इसी क्रम में ताजपुर-फुलवरिया निवासी जदयू नेता निरंजन सिंह ने सरयूपार में बंद पड़े पुलिस पिकेट को चालू करने को लेकर एक आवेदन एडीजी को दिया। थाने के निरीक्षण के क्रम में सदर एसडीपीओ मुनेश्वर प्रसाद सिंह, हेड क्वार्टर डीएसपी सौरभ जायसवाल, प्रशिक्षित डीएसपी ज्योति कश्यप, सदर अंचल इंस्पेक्टर विमल कुमार, अरुण कुमार अकेला समेत दाउदपुर थाने के एसआई निरंजन कुमार, एसआई प्रियंका कुमारी, एएसआई उमाचंद्र शर्मा, राम आशीष सिंह, रवि कुमार समेत सभी पुलिस-कर्मी मौजुद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा