राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने प्रखंड के मनिकपुरा पंचायत मे सरकार के द्वारा प्रायोजित मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना का औचक निरीक्षण किया ।जहा वार्ड संख्या 3, 4, 6 और 10 मे खास कर नल जल योजना सहित प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों का औचक निरीक्षण किया। बीडीओ कर्पूरी ठाकुर ने बताया कि मनिकपुरा पंचायत मे नल जल योजना मे पूर्व के उत्पन्न विवाद का निपटारा करते हुए पूरे पंचायत में आवास योजना की वस्तुस्थिति की जांच किया गया। बीडीओ ने बताया कि जिन वार्डों में योजनाओ के क्रियान्वयन में गड़बड़ी पायी गयी है, उन्हें अबिलम्ब सुधार कर कार्य प्रगति का प्रतिवेदन संबंधित कर्मी को दी गयी है। इधर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बनियापुर बीआरसी का औचक निरीक्षण कर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा शिक्षकों को किए गए अंतरवेतन कि राशि सहित शिक्षकों के प्रतिनियोजन की जांच किया। जहां डीईओ अजय कुमार सिंह ने सभी तरह के प्रतिनियोजित शिक्षकों का प्रतिनियोजन तत्काल प्रभाव से बीईओ इन्द्रकांत से निरस्त करवाया है। डीईओ श्री सिंह ने बीआरसी कार्यालय का निरीक्षण कर कई निर्देश प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दिए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा